-
Advertisement
मंडी के बरोट और कांगड़ा के मुल्थान को कुल्लू से जोड़ने की ये है योजना
मंडी। हिमाचल प्रदेश सरकार मंडी व कांगड़ा को कुल्लू से जोड़ने वाली भुभु जोत टनल (Bhubhu Jot Tunnel) के निर्माण की दिशा में एक स्टेज आगे बढ़ी है, इसके साथ ही भुभु जोत सड़क का मामला भी प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से प्रमुखता के साथ उठाया है। जिससे प्रदेश में इन जिलों के लोगों को सुविधा के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से आय के साधन भी बनेंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को मंडी जिला की सीमा पर स्थित व कांगड़ा जिला के मुल्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 554 को मिलेगी सरकारी नौकरी, HPSSC ने शुरू कर दी आवेदन प्रक्रिया-पढ़ें डिटेल.
जयराम ठाकुर ने कहा कि भुभु जोत टनल और सड़क से बरोट व मुल्थान में पर्यटन की दृष्टि से विकास होगा। इसके साथ ही क्षेत्र को आने वाले समय में कुल्लू जिला के साथ जोड़ने की भी योजना है। वहीं उन्होंने कहा कि एडीबी के माध्यम से स्वीकृत 2100 करोड़ के प्रोजेक्ट में झटिंगरी बरोट आदि क्षेत्रों को पर्यटन के क्षेत्र में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही बीड़ बिलिंग में भी 10 करोड़ की लागत से विभिन्न प्रकार की पर्यटक गतिविधियों पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश को पर्यटकों की पहली पसंद बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: HRTC में होगी 332 चालकों की भर्ती, अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे पद; जल्द करें आवेदन
पर्यटन को बढ़ावा देने के किए जा रहे प्रयास
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के बरोट, झटिंगरी, कुल्लू व कांगडा जिला पहाड़ी हैं और यहां की बोली, रहन-सहन के साथ पर्यावरण भी काफी मेल खाता है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई राहें नई मंजिलें और उडान योजना के तहत हैली टैक्सी योजना (heli taxi scheme) शुरू कर दी गई है जिसके तहत आने वाले समय में बरोट को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी व कांगड़ा जिला के उपायुक्तों को हैलीपैड बनाने के लिए जमीन तलाशने के निर्देश भी दिए।
झटिंगरी में 32 करोड़ की 3 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
इससे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के झटिंगरी में 32 करोड़ की 3 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा के मुल्थान में डिग्री कालेज का भूमि पूजन और संयुक्त कार्यालय भवन का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही सीएम ने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…