-
Advertisement
सीएम ने चंबा के चौगान में जांची एक-एक तैयारी, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
चंबा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 अक्टूबर को चंबा के चौगान में रैली करने जा रहे हैं। इस संबंध सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने सारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए चंबा के चौगान (Chaugans of Chamba) का स्वयं दौरा किया। संबंधित अधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिश निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के लिए तीन हजार करोड़ की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण का भी शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के ऊना दौरे के लिए तैयारियां शुरू, सुरक्षा एजेंसियां हुईं चौकस
इसी के साथ ही वह 48 मेगावाट की चांजू-3 पनबिजली परियोजना (48 MW Chanju-3 Hydroelectric Project) और 30.5 मेगावाट की देवथल-चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, बीजेपी के राज्य संगठन सचिव पवन राणा (Pawan Rana) , वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूरए प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह आदि मौजूद रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर ये सड़क मार्ग रहेंगे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सजग है। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी डीसी राणा ने 13 अक्टूबर को चंबा शहर की ओर भारी मालवाहन की आवाजाही को मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि एसपी की ओर से सूचित किए जाने पर चंबा शहर की ओर भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग कुरांह, चंबा-साहू संपर्क सड़क चीमणू, चंबा-जोत संपर्क मार्ग गेट, चंबा न्यू बालू पुल, चंबा-तीसा संपर्क सड़क राजपुरा (Bharmour National Highway Kuranh, Chamba-Sahu Link Road Chimanu, Chamba-Jot Link Road Gate, Chamba New Sand Bridge, Chamba-Tissa Link Road Rajpura) से आगे चंबा शहर की ओर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group