-
Advertisement
Nalagarh में खुला Swatchata Cafe, यहां पर मिलेगा मक्की की रोटी- सरसों का साग
शिमला। पीएमनरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सीएम जय राम ठाकुर( CM Jai Ram Thakur) ने आज सोलन जिला के नालागढ़ में स्वच्छता कैफे( Swatchata Cafe) का ऑनलाइन उद्घाटन किया।इस अवसर पर सीएम ने कहा कि राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने एक अनूठी प्रयोगात्मक पहल के तहत जिला सोलन के नालागढ़ में स्वच्छता कैफे खोला है, जिसका संचालन लक्ष्मी एवं दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। इस कैफे का मुख्य आकर्षण परम्परागत भोजन जैसे मक्की की रोटी व सरसों का साग है। सीएम ने कहा कि पॉलीथीन एवं एकल प्रयोग प्लास्टिक उन्मूलन के लिए प्रदेश सरकार ने बाय बैक पॉलिसी आरंभ की है, जिसके अंतर्गत लोगों को एकल प्रयोग प्लास्टिक के बदले खाना या अन्य खाद्य पदार्थ देने का प्रावधान किया गया है। स्वच्छता कैफे के भवन में ही ‘हिम ईरा’ दुकान भी खोली गई है, जिसमें विभिन्न समूहों द्वारा तैयार उत्पाद व औषधीय पौधों, गिलोय, पुदीना, नीम की पत्तियों का पाउडर, खजूर के पौधों से झाड़ू, टोकरियां एवं घर की गेहूं से बना सीरा, दालें, मसाले, सब्जियां आदि उचित मूल्यों पर बेची जाएंगी। इसके माध्यम से क्षेत्र की गरीब महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे।
ये भी पढे़ं – डाकघरों में बिकेंगे स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद, Jai Ram ने “महिला शक्ति केंद्र काउंटर” का किया उद्घाटन
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में स्वच्छता पर विशेष बल दिया है तथा इसके अतिरिक्त रोजगार के अवसर प्रदान करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है। जिला शिमला के कुफरी में भी स्वच्छता पार्क खोला जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्वच्छता कैफे खोलने के प्रस्तावों पर ग्रामीण विकास विभाग विचार कर रहा है।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस योजना की परिकल्पना राज्य को पॉलीथीन मुक्त और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से की है, इसके अतिरिक्त स्वच्छता को प्रोत्साहन मिलने से युवाओं को रोजगार के अवसर और महिला सशक्तिकरण में सहायता मिलेगी।