-
Advertisement
हिमाचल: श्रद्धालु घर बैठे देख और सुन पाएंगे कांगड़ा के इन शक्तिपीठों की आरती, होगा सीधा प्रसारण
शिमला। हिमाचल के शक्तिपीठों (Shaktipeeths) में होने वाली आरती को अब श्रद्धालु घर बैठे कर देख और सुन पाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शुक्रवार को कांगड़ा जिला के तीन शक्तिपीठों श्री ज्वालाजी, श्री ब्रजेश्वरी और श्री चामुण्डा जी से आरती के सीधा प्रसारण (live Telecast) का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने ज्वालाजी मन्दिर में शीश नवाया और पूजा अर्चना की। उन्होंने ज्वालाजी न्यास परिसर में स्थापित संत आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन भी किए।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने केदारनाथ से किए हिमाचल के मंदिरों के दर्शन, वर्चुअली जुड़े सीएम जयराम व अनुराग
Hon'ble Chief Minister Shri Jai Ram Thakur inaugurated live telecast of Aartis of all the three Shaktipeeths situated in Himachal Pradesh in Kangra district on 05-11-2021. pic.twitter.com/tDPRjK7hNx
— Information And Public Relations Department, HP (@dprhp) November 5, 2021
जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि जिला कांगड़ा (Kangra) के तीन शक्तिपीठों से आरतियों के प्रतिदिन सीधे प्रसारण से श्रद्धालुओं (Pilgrims) और भक्तों को घर बैठे पूजा और आरती देखने और सुनने का मौका मिलेगा। भक्त घर बैठे ही माता के दर्शन कर सकेंगे और शीश नवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पूर्व उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के श्री केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाईन भाग लिया।
7 से 8 बजे प्रसारित
कांगड़ा के डीसी डॉ. निपुण जिन्दल ने इन शक्तिपीठों से आरती दर्शन के सीधे प्रसारण के बारे जानकारी देते हुए कहा कि ज्वालामुखी मंदिर (Jwalamukhi Temple) की आरती (Aarti) प्रतिदिन शीतकाल में सांय 8.30 से 9 बजे जबकि ग्रीष्मकाल में 9.30 बजे से 10 बजे, ब्रजेश्वरी मन्दिर की आरती शीतकाल में प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक, ग्रीष्मकाल में प्रातः 5 बजे से 6 बजे तथा शीतकाल और ग्रीष्मकाल में रात्रि 7 से 8 बजे प्रसारित की जाएगी। इसी प्रकार श्री चामुण्डा मंदिर से आरती दर्शन का सीधा प्रसारण शीतकाल और ग्रीष्मकाल में प्रतिदिन प्रातः 8 से 8.30 बजे और शीतकाल में सांय 6.30 बजे से 7 बजे और ग्रीष्मकाल में सांय 8 बजे से 8.30 बजे तक होगा। इन आरतियों का प्रसारण एमएच-1 चैनल द्वारा किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group