-
Advertisement
हिमाचल में ऑस्ट्रियन तकनीक से बनेगी ढली डबललेन टनल, 18 माह में पूरा होगा काम
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के सबसे बड़े प्रोजेक्ट ढली डबललेन टनल (Dhalli Doublelane Tunnel) का शिलान्यास किया। टनल का निर्माण कार्य ढली सब्जी मंडी की ओर से शुरू किया जाएगा। नई टनल में दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी। जिससे संजौली और ढली के बीच लगने वाला यातायात जाम खत्म हो जाएगा। इस टनल का निर्माण एचपीआरआईडीसी करवा रहा है। नई टनल की लंबाई करीब 147 मीटर होगी। डबललेन टनल बनने से लोगों के पांच से सात मिनट बचेंगे। बता दें कि बुधवार दोपहर बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के शिलान्यास करते ही इस टनल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आज शिलान्यास अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज, महापौर एमसी शिमला सत्या कौंडल, पार्षद समेत अन्य मौजूद रहे। टनल की खुदाई का काम आसानी से हो सके इसके लिए यहां बने एफसीआई के स्टोर को भी तोड़ कर जमीन को समतल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पर्यटक कर सकेंगे अटल टनल के दीदार, बीआरओ ने एक माह बाद की बहाल
बता दें कि इस टनल के निर्माण के बाद लोगों को काफी फायदा होगा। अभी वर्तमान टनल में वनवे आवाजाही होने से लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। टूरिस्ट और सेब सीजन में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से टनल के बाहर कतारें लग जाती हैं। जाम से बचने के लिए लोगों को चलौंठी बाइपास से जाना पड़ता है, लेकिन इससे सफर तीन किमी बढ़ जाता है। नई टनल बनने से अपर शिमला के अलावा चायल, मशोबरा, बसंतपुर, सुन्नी से आने वाले वाहन बिना किसी जाम के संजौली बाजार पहुंच सकेंगे।
ऑस्ट्रियन तकनीक से होगा टनल का निर्माण
वहीं, टनल का निर्माण कार्य ऑस्ट्रियन तकनीक (Austrian Technology) से होगा। आसपास के भवनों को नुकसान ना हो, इसके लिए हाइटेक व्यवस्था रहेगी। काम ड्रिलिंग से शुरू होगा जिसके बाद मलबा हटाया जाएगा। इसमें जितनी जगह खाली होगी उसे साथ में मजबूती दी जाएगी। अंदर हल्की ब्लास्टिंग होगी। 12 मीटर के दायरे में यह काम होगा। नई टनल के निर्माण के दौरान तीन बार यहां बने सभी भवनों की वीडियोग्राफी होगी। वहीं निर्माण के बाद अगले एक साल तक होने वाले किसी तरह के नुकसान की भरपाई काम करने वाली कंपनी करेगी।
यहां जाने नई टनल की खास बातें…
- 147 मीटर लंबी होगी डबललेन टनल
- 18 माह में पूरा होगा काम, दोनों ओर से होगी वाहनों की आवाजाही
- पेयजल लाइनें या केबल बिछाने के लिए टनल के भीतर अंडरग्राउंड नाली (डक्ट) तैयार की जाएगी
- टनल के भीतर लाइटिंग, ड्रेनेज सिस्टम, ट्रैफिक सिग्नल, फुटपाथ की पुख्ता व्यवस्था रहेगी
- हर रोज एक मीटर तैयार होगी ढली की डबल लेन टनल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…