- Advertisement -
पालमपुर। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)आज से दो दिन के पालमपुर दौरे पर हैं। वे शिमला से साढ़े 11 बजे चौधरी सरवण कुमार हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में पहुंचें। यहां पर पूव सीएम शांता कुमार , विस अध्यक्ष विपिन परमार, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे विवेकानंद अस्पताल पहुंचे और वहां पर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जाना। सीएम ने कायाकल्प गोसदन में गायों को चारा खिलाया।
इसके बाद वे बनूरी स्थित एचपी वूल फेडरेशन आफिस के लिए रवाना हुए। सीएम यहां पर शीप ब्रीडर (Sheep Breeder) कॉफ्रेंस के साथ ट्रेनिंग सेंटर भवन का लोकार्पण करेंगे। सीएम का रात्रि ठहराव भी लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पालमपुर में होगा। सात फरवरी को सीएम सुबह 11 बजे गांधी मैदान पालमपुर में इनडोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही संयुक्त कार्यालय भवन में सभागार की नींव रखी जाएगी।
सीएम इसके बाद सिद्धपुर सरकारी पंचायत में सिविल सप्लाई गोडाउन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पेयजल आपूर्ति डाढ में वाटर सप्लाई स्कीम का नींव पत्थर रखने के साथ ही पेयजल आपूर्ति कंडी भगोटला के संबंर्धन, पेयजल आपूर्ति परियोजना नैण-ननाहर-स्पैड़ू के संबर्द्धन, बदरुहल कुहल के संबर्द्धन की आधारशिलाएं रखेंगे। इसके बाद सीएम जयराम पेयजल परियोजना मनियाड़ा-तप्पा व रानी दी कुहल का उद्घाटन करने के बाद चोकी खलेट में वन विभाग के पार्क की नींव रखने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम दो बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से शिमला रवाना हो जाएंगे।
- Advertisement -