-
Advertisement
सुंदरनगर जाते सीएम जयराम ने बदला रूट, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के घर शोक जताने पहुंचे
बिलासपुर। सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार शाम पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के घर पहुंच कर उनकी माता के निधन पर शोक जताया। पूर्व सांसद सुरेश चंदेल की माता सरस्वती देवी का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) बिना पूर्व निर्धारित शेड्यूल के बैरी पंचायत के गांधी.रोपा गांव में उनके घर पहुंचे गए। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी उनके साथ थे। उन्होंने चंदेल की माता के निधन पर दुख प्रकट करने के साथ ही शोकाकुल परिवार के सदस्यों से संवेदना भी जताई। सीएम लगभग आधा घंटे तक वहां रुके। उन्होंने चंदेल और परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया। उसके बाद वह सुंदरनगर के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले- कांग्रेस के पास ना नेता है और ना नीति, By Election तो हम ही जीतेंगे
बता दें कि सुरेश चंदेल 3 बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब वह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। 10-11 दिन पहले उनकी माता सरस्वती देवी का निधन हो गया था। जानकारी के अनुसार सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर को भोटा होते हुए सुंदरनगर जाना था, लेकिन अपना रूट अचानक बदलते हुए वह दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे बैरी पंचायत के गांधी.रोपा गांव में सुरेश चंदेल के घर पहुंच गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group