-
Advertisement
जयराम बोले- बिना पास हो सकेगी Inter District आवाजाही, बाहर से आने वाले होंगे क्वारंटाइन
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अंतर जिला आवाजाही को बिना पास (Pass) के अनुमति दी जाएगी, लेकिन अंतरराज्यीय (Interstate) आवागमन के लिए पहले की तरह पास की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा जाएगा। रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन अन्य क्षेत्रों के लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थागत क्वारंटाइन में व्यक्तियों को कोविड-19 (COVID-19) के परीक्षण के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी। यह खुलासा सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने जिलों के डीसी, एसपी और सीएमओ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Curfew में 14 घंटे की ढील, Buses के संचालन का भी बदल सकता है टाइम
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1.60 लाख से अधिक हिमाचलवासी 25 अप्रैल से अब तक राज्य में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 91,000 को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में और 7000 से अधिक को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) रोगियों के सभी संपर्कों का पता लगाने और स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि उनका समय पर इलाज हो सके।
यह भी पढ़ें: कंडक्टर नहीं आएंगे Ticket काटने, सवारी को करना होगा ये काम, जान ले
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कल से अंतर जिला बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। इसलिए बसों और बस स्टैंडों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को सुनिश्चित करना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि डीसी और एसपी सभी बस स्टैंडों (Bus Stand) पर भीड़ को नियंत्र करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करेंगे। बसों को 60 प्रतिशत से अधिक सवारियों को नहीं बिठाया जा सकेगा। ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
SEC Orders 31st May Lockdown (Unlock 1)