-
Advertisement
हिमाचल में नए साल में लग सकती हैं कोरोना बंदिशें, जाने क्या बोले सीएम जयराम
शिमला। हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना (Corona) मामले और लोगों का बेखौफ यहां वहां घूमना कहीं ना कहीं कोरोना बंदिशों (Corona Restrictions) के संकेत दे रहा हैं। हिमाचल में ओमिक्रोन के मामले बढ़ने पर कोरोना बंदिशें लगाई जा सकती हैं। यह हम नहीं बल्कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है। शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर हिमाचल में ओमिक्रोन (Omicron) के मामले बढ़े तो कोरोना बंदिशें लगाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हालात काबू में हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले भी कम हैं और एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी और इसके साथ ही कोरोना से सचेत रहने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के 20 पदों पर निकाली वैकेंसी
बता दें कि हिमाचल नव वर्ष (New Year) के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां हजारों की संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंच चुके हैं। पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ है। सभी हॉटेल पैक हो चुके है। राजधानी शिमला में पर्यटकों (Tourists) की भीड़ जुटी हुई है। इस सब के बीच और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए भारी भीड़ से कोरोना नियमों का पालन करवाना कहीं ना कहीं पुलिस के लिए भी टेड़ी खीर साबित हो रही है। ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आने वाले दिनों में हिमाचल में बंदिशें लगाने के संकेत दे दिए हैं। बता दें कि पांच जनवरी को हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) भी प्रस्तावित है। जिसमें कोरोना को लेकर बंदिशें लगाई जा सकती है। सीएम जयराम ने कहा है कि यदि प्रदेश में मामले बढ़ते है तो बंदिशें लगाने पर विचार किया जा सकता है। फ़िलहाल हिमाचल में ओमिक्रोन का एक मामला सामने आया थाए वह भी ठीक हो चुका है। सीएम जयराम ने लोगों को नए साल में संक्रमण से बचने की सलाह दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group