-
Advertisement

Home Isolation हों कोरोना पॉजिटिव, कोविड केंद्र में घर का बना खाना खाने की हो अनुमति
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि बिना लक्षण वाले उन कोविड-19 (Covid-19) रोगियों के लिए होम आइसोलेशन (Home Isolation) की संभावनाओं का पता लगाया जाना चाहिए जिनके पास इसकी पर्याप्त सुविधा है। सीएम आज यहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से राज्य के डीसी (DC) और एसपी (SP) को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 रोगियों में वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में कोविड देखभाल केंद्रों में मरीजों को रखने के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और प्रदेश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि डीसी को होम आइसोलेशन में रहने के इच्छुक कोविड-19 लक्षण रहित ऐसे व्यक्तियों जिनके पास अलग ठहरने की व्यवस्था है, के लिए एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाहिए कि वे घर पर ही रह सकें और क्वारंटाइन केंद्रों में जाने की आवश्यकता ना हो।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का Kangra प्रवास कुछ घंटों बाद, कुछ ऐसा रहेगा नौ अगस्त तक का कार्यक्रम
जिला प्रशासन नियमित रूप से केंद्रों का करे दौरा
जयराम ठाकुर ने कहा कि डीसी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड-19 देखभाल केंद्रों में परोसा जा रहा भोजन स्वास्थ्यवर्द्धक हो। इसके लिए जिला प्रशासन को नियमित रूप से इन केंद्रों का दौरा करना चाहिए, ताकि मरीजों को उचित सुविधाएं मिल सकें। इस महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि प्रशासन को कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors( जैसे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस और स्वच्छता कर्मचारियों आदि का भी मनोबल बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को घर का बना खाना खाने की अनुमति देने के लिए संभावनाओं को भी तलाशना चाहिए, जिसे मरीज के परिवार के सदस्यों द्वारा निकटतम कोविड केंद्र तक लाया जा सकता है।
बिना उचित पंजीकरण के राज्य में कोई भी प्रवेश ना करे
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बिना उचित पंजीकरण के राज्य में कोई भी प्रवेश ना करे। उन्होंने राज्य में कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की, लेकिन उम्मीद जताई कि राज्य में इस स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण सुनिश्चित कर लिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि जल्दी कोविड-19 रोगियों के संपर्कों की ट्रेसिंग का कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर राज्य पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सीएम के प्रधान सचिव जेसी शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।