-
Advertisement
सीएम जयराम ने विरोधियों को चेताया- सराज एकजुट, तोड़ने की कोशिश बेकार
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)ने अपने गृहक्षेत्र के विरोधी नेताओं को खुले मंच से चेताया है कि सराज पूरी तरह से एकजुट है और यहां के लोगों को तोड़ने की कोशिश बेकार साबित होने वाली है। गुरुवार को अपने गृहक्षेत्र सराज के तहत आने वाले बालीचौकी में जयराम ठाकुर ने विरोधियों पर जमकर जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा कि सराज (Saraj)के कुछ नेता अपनी कुंठा निकालने के लिए सार्वजनिक मंचों से अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और सराज के विकास कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं। यह नेता सराज की एकजुटता को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सराज का विधायक (MLA) होने के नाते यहां के विकास कार्यों का जिम्मा उन पर है और वे सीएम जयराम के नाते इस तरफ विशेष ध्यान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कुलदीप राठौर ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को सौंपे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश
इससे पहले उन्होंने बालीचौकी में 1 करोड़ 10 लाख की लागत से बने लोक निर्माण विभाग के उप मंडल कार्यालय भवन और 1 करोड़ 15 लाख की लागत से बने सीएचसी (CHC) भवन का उदघाटन भी किया। उन्होंने कहा कि बालीचौकी में बस स्टैंड (Bus Stand) निर्माण के लिए बनने वाले पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है और पुल के बनते ही बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बालीचौकी में 7 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उन्होंने यहां पर जारी विकास कार्यों का व्यक्तिगत रूप से जाकर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। इसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…