-
Advertisement
हिमाचल में एसडीएम को भी मिलेंगे पीएसओ, रेंट फ्री आवास सुविधा देने की भी घोषणा
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए एसडीएम (SDM) की सुरक्षा के लिए पीएसओ (PSO) तैनात करने करने की घोषणा की। इसके साथ ही जिन स्थानों पर एसडीएम के लिए सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां रेंट फ्री आवास (Rent Free Accommodation) उपलब्ध करवाने की घोषणा की। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में प्रशासनिक अधिकारियों (HAS Officers) का सराहनीय योगदान रहा है। उनकी कड़ी मेहनत और व्यावसायिकता के फलस्वरुप प्रदेश को मॉडल राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान कायम करने में मदद मिली है।
यह भी पढ़ें: सीएम का ऐलान: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के उम्मीदवारों को मिलेगी निशुल्क परिवहन सुविधा
सीएम जयराम ने कहा कि एचएएस अधिकारियों के समर्थन और ईमानदारी से राज्य सरकार (Himachal Govt) ने अनेक सुधार सुनिश्चित किए हैं जिनके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में बहुत विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से समर्पण के साथ कार्य करने को कहाए ताकि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जाए और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें उन्होंने कहा कि प्रदेश में किये जा रहे नवोमेश प्रयासों और प्रतिबद्धता के कारण ही राज्य के सूचकांक कई बड़े राज्यों के मुकाबले बेहतरीन हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…