-
Advertisement
देश पर ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा, हिमाचल को डबल खतरा डरा रहा-देखें वीडियो
शिमला। देशभर में ओमिक्रॉन( Omicron) का खतरा मंडरा रहा है तो पहाड़ी प्रदेश हिमाचल ( Himachal)में डबल खतरा डरा रहा है। बेशक ओमिक्रॉन का हिमाचल में एक ही मामला सामने आया है , पर यहां तो मौसम भी कम तेवर वाला नहीं है।कई क्षेत्र इस वक्त बर्फबारी से लबालब हो चुके हैं। पर्यटक( Tourist) सब कुछ भूलकर इसे मस्ती के तौर पर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम बोले- ओमिक्रॉन सैंपल की रिपोर्ट जल्द आए, इसके लिए सरकार प्रयासरत
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)के लिए ये मस्ती चिंता का विषय बनी हुई है। इसके चलते ही उन्हें ये बोलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है कि पर्यटक खराब मौसम और बर्फबारी की चेतावनी के बीच बर्फबारी वाले इलाको में अति उत्साह ना दिखाए, ज्यादा बर्फबारी वाले इलाकों में जाने से बचें।
क्योंकि, नववर्ष सेलिब्रेट करने आए पर्यटक अभी तक यहीं पर रूके हुए हैं। वह बर्फ को देखकर मानों सुध-बुध खो बैठे हैं। इसलिए ही सीएम जयराम को सामने आना पड़ा है। खैर दूसरी तरफ बर्फबारी के दौरान बिजली पानी और सड़क यातायात को सुचारू रखने के लिए भी सीएम जयराम ने संबंधित विभागों और सभी जिलों के डीसी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह हिमाचल में 15 से 18 साल आयुवर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए सीएम ने अविभावकों और अध्यापकों से अपील की है कि उन्हें इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें। हालांकि, इस पहाड़ी प्रदेश में पहले दिन लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। इसी के चलते सीएम जयराम ने कहा है कि जल्द ही इस आयु वर्ग का टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…