-
Advertisement
सुन लो! इस वक्त होंगे हिमाचल में उपचुनाव-कौन जीतेगा ये भी अभी से जान लो
सुंदरनगर। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि सितंबर महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में उप चुनाव (By-Election) हो सकते हैं,साथ ही उन्होंने इसमें बीजेपी की जीत को निश्चित बताया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और उससे हो रहे नुकसान को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस वर्ष प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहुल में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है। इस कारण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश से सड़कें और पुल प्रभावित हुए हैं और स्पति में अभी पर्यटकों और कामगारों सहित कुल 221 लोग फंसे हुए हैं। जिले मौसम ठीक होने पर चॉपर के माध्यम से रेस्क्यू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय लाहुल -स्पीति में ही मौजूद हैं और हर गतिविधि पर नजर लगाता रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : भूस्खलन से एनएच 707 हुआ बंद, पांवटा से हाटकोटी जाने वाले इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल
प्रदेश में जल्द ही उप चुनावों का बिगुल बजने जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सिंतबर महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में उप चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि खाली पड़ी विधानसभा और लोकसभा सीट पर बीजेपी को जनता का पूरा सहयोग मिलेगा और निश्चित तौर पर जीत होगी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रदेश में सभी कार्यक्रम वर्चुअली हो रहे थे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के उपरांत लोगों के बीच आकर संवाद किया जा रहा है।