- Advertisement -
शिमला। हिमाचल के छह बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का निधन हो गया। शनिवार को वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार रामपुर में किया जाएगा। वीरभद्र सिंह मौजूदा विधानसभा में अर्की विधानसभा सीट से विधायक थे। ऐसे में अब हिमाचल में उपचुनाव (Himachal By-Election) के लिए एक सीट और बढ़ गई है। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई के साथ ही मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए कमर कस रही थी, लेकिन अब दोनों ही पार्टियों को अर्की विधानसभा सीट (Arki Assembly Seat) के लिए चेहरा तलाशना होगा।
जाहिर सी बात है कि यह सीट वीरभद्र सिंह की थी। ऐसे में यहां से कांग्रेस की ओर से कौन दावेदार होगा यह दिलचस्प रहेगा। चूंकि कहीं ना कहीं सीएम वीरभद्र सिंह के कद के हिसाब से हर सूरत-ए-हाल में कांग्रेस इस सीट पर जीत दर्ज कर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहेगी तो वहीं बीजेपी भी इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम झोंखेगी। उधर, जयराम सरकार के लिए भी अब एक और चुनौती होंगी क्योंकि सत्तारूढ़ दल जहां तीन सीटों के लिए कमर कस रहा था तो वहीं एक और सीट पर उन्हें अब अपनी तैयारियां शुरू करनी होंगी।
ऐसे में यह देखना रोचक रहेगा कि अर्की से बीजेपी और कांग्रेस किसे उतारती है। गौरतलब रहे कि इस सबसे पहले फतेहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधानसभा में विधायक सुजान सिंह पठानिया का निधन हुआ था। इसके बाद मंडी लोकसभा से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी और हाल ही में जुब्बल कोटखाई से बीजेपी के विधायक नरेंद्र बरागटा का भी देहांत हो गया था, जिससे इन सीटों पर उपचुनाव के लिए दोनों ही दल तैयारी कर रहे थे। अब इसमें एक और सीट शामिल हो गई है।
- Advertisement -