-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा में बोले सीएम जयराम, ये मेरा पांचवा बजट भाषण, छठा भी यहीं से होगा
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के बजट सत्र में आज शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि मेरा पांचवा बजट भाषण यहां पर हुआ है और छठा भाषण भी यहीं से होगा। उन्होंने यह बात आज सदन में उस समय कही जब बजट भाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सीएम जयराम पर निशाना साध रहे थे। शनिवार को सदन में बजट भाषण (Budget Speech) में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के वक्तव्य के बाद सीएम जयराम ने कहा कि कुछ चीजें तथ्य के आधार पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आज से पहले कौन सी सरकार ऐसी रही है जिसने कर्ज ना लिया हो। सभी सरकारों ने ऋण (Loan) लिया है। उन्होंने कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष ना तो बजट पर बोले और ना ही किसी योजना परए वे केवल तथ्यहीन बातें बोलकर उलझाते रहे। सीएम ने कहा कि उन्होंने सदन में संतुलित व सभी के विकास के लिए बजट पेश किया है और विपक्ष के पास कहने को अब कुछ भी नहीं है।
यह भी पढ़ें:बजट सत्रः मुकेश बोले- जयराम सरकार का बजट आंकड़ों की हेराफेरी, कोई भी खुश नहीं
इससे पहले बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में ऐसा सीएम कोई नहीं है, जिसने माइनस विकास दर प्राप्त करने का कमाल किया हो। हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विकास दर -6.2 फीसद थी। प्रदेश के सीएम ने अगले वित्त वर्ष में 8.3 फीसदी की विकास दर प्राप्त करने के सपने दिखाए हैं। मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा जयराम ठाकुर को प्रदेश के इतिहास में सबसे ज्यादा कर्ज उठाने वाले सीएम के तौर पर जाना जाएगा। बीजेपी सरकार 63.200 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है। मौजूदा वित्त वर्ष में 6.276 करोड़ रुपये का कर्ज लेने वाली है। कुल मिलाकर प्रदेश 70.000 करोड़ रुपये के कर्ज तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा बजट में सरकार ने कर्मचारियों का कोई हित नहीं देखा। आंदोलनकारी एनपीएस कर्मचारियों को ध्यान में नहीं रखा गया। आंदोलनकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। आउटसोर्स कर्मचारी प्रदेश सरकार के अंतिम बजट से आस लगाए हुए थे, सरकार ने उनके लिए किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की।