-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/02/hhddgh.jpg)
धर्मशाला में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में क्या बोले Jai Ram Thakur- पढ़ें
धर्मशाला। हिमाचल बीजेपी कार्य समिति (BJP Working Committee Meeting) की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया कि प्रत्येक हिमाचलवासी को प्रदेश की 50 वर्ष की शानदार विकास यात्रा से जुड़ने का अनुभव प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि राज्यत्व के 50 वर्ष की यात्रा को दर्शाने के लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा बनाई है। इस दौरान स्वर्णिम रथ यात्रा भी आयोजित की जाएगी। प्रदेश भर में विभिन्न हिस्सों से निकलने वाली इस यात्रा के दौरान 50 वर्षों की विकासात्मक यात्रा का बखान किया जाएगा। इस गतिविधि को सरकार के स्तर पर जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों को सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि प्रदेश की 50 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी कार्यसमिति मीटिंग : सीएम जयराम ठाकुर ने कहा हमें केवल दो साल का कार्यकाल मिला
जयराम ठाकुर ने कहा कि रथ यात्रा हिमाचल दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल से आरंभ होगी। इसके लिए सोशल मीडिया (Social Media), प्रिंट मीडिया और पारंपरिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रथ यात्रा समन्वय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने पर भी विचार कर रही है, जिसमें देश के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति अथवा लोकसभा अध्यक्ष को आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: खन्ना बोले- #jairam की कनेक्टिविटी अच्छी, धुमल ने कहा-कोई संगठन से बड़ा नहीं
उन्होंने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि इसमें प्रत्येक हिमाचलवासी की सहभागिता और उनमें अपनत्व की भावना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि यात्रा में मंत्रियों, विधायकों (MLA) तथा पंचायती राज संस्थानों एवं स्थानीय शहरी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाई जानी चाहिए, ताकि यह गतिविधि पूर्ण रूप से सफल रहे। सीएम ने कहा कि रथ यात्रा और सोशल मीडिया के माध्यम से स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा लगभग 25 लाख लोगों से जुड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रमुख विभागों को इसमें अपनी सहभागिता और अपनी गतिविधियों को प्रदर्शित करना सुनिश्चित बनाना चाहिए। सीएम ने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा के सम्पूर्ण कार्यक्रम की संकल्पना और योजना के लिए राज्य स्तरीय उप-समितियों का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये उप-समितियों संपूर्ण कार्यक्रम के कार्यान्वयन और निगरानी सुनिश्चित करेंगी।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार के खिलाफ Nahan में गरजी NSUI, निकाली रोष रैली
जयराम ठाकुर ने कहा कि रथ यात्रा को सफल बनाने में सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी और लोगों को प्रदेश की पिछले 50 वर्ष की विकास यात्रा के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि पहला सत्र विधानसभा (Vidhan Sabha) में आयोजित किया जाएगा और दूसरे दिन पीटरहॉफ शिमला (Shimla) में सत्र आयोजित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे, जहां विधानसभा के पूर्व सदस्य राज्य की पिछले 50 वर्षों की विकास यात्रा के बारे में अपने अनुभव सांझा कर सकेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने समारोह की शानदार सफलता के लिए अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा में लोगों की भागीदारी के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों और संबंधित पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के मध्य समन्वय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि यात्रा में संबंधित विधानसभा क्षेत्र की उपलब्धियों की झलक भी प्रदर्शित की जानी चाहिए। इस अवसर पर अन्य सदस्यों ने भी इस समारोह को सफल बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…