- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम( #CM_Jairam) ने शीतकालीन सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ( #Mukesh_Agnihotri)के बयान पर तल्ख लहजे में कहा कि कोविड( Covid) को राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये किसी व्यक्ति या सरकार द्वारा पैदा किए गए हालात नहीं है, इसलिए उनको सहयोग करना चाहिए। लेकिन जिस तरह की बयानबाजी वो फ्रस्ट्रेट( Frustrate) हो कर रहे हैं, समझ में नहीं आता कि कांग्रेस ने किन हालात में उन्हें यह दायित्व दिया है। अपने व्यवहार से वह अपनी ही पार्टी में ही हास्य का पात्र बन गए हैं। आज हिमाचल प्रदेश सचिवालय में जिलों के डीसी व एसपी से बैठक के बाद सीएम जयराम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस समय लोगों की सुरक्षा अहम है, लोग सुरक्षित कैसे रह सके यह देखना है। विशुद्ध राजनीति की दृष्टि से Frustrate हो कर व्यवहार हो रहा है, जो सही नहीं है। विपक्ष ऐसे समय में राजनीति कर रहा है जब देश व दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। हमने कभी भी सत्र बुलाने से इनकार नहीं किया। इसके लिए नोटिफिकेशन हो चुकी थी, लेकिन कोरोना से निपटना भी प्राथमिकता है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि विपक्ष यहां पर सत्र बुलाने की बात करता है उनको उन राज्यों की तरफ भी देखना चाहिए जहां पर कांग्रेस की सरकारें हैं ,क्या वहीं पर भी सत्र बुलाए गए हैं, हिमाचल में तो मानसून सत्र भी दस दिन का हुआ जबकि अन्य राज्यों में एक या दो दिन में सत्र समेटे गए। यहां तक कि संसद का सत्र भी नहीं हो रहा है। विपक्ष जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहा है उसकी वह घोर निंदा करते हैं। सीएम ने कहा कि वैसे तो हर साल साल के आखिरी महीने में डीसी व एसपी से बैठक होती है , जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत होती है पर इस बार फोकस कोरोना पर था। लंबे समय तक लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता वह व्यावहारिक नहीं है और जब ढील दी गई तो मामले बढ़ गए। इस बात से भी इनकार नहीं कि सोशल गैदरिंग( Social gathering) से मामले बढ़े हैं। आने वाले समय में इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। पिछल कल कैबिनेट की बैठक में इस पर अहम निर्णय लिए गए हैं।
- Advertisement -