-
Advertisement
दिल्ली पहुंच जयराम ने की अनुराग से मुलाकात, हिमाचल में खेल ढांचा मजबूत करने पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर है। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले आज उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण और खेल, युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी । इसके अलावा अनुराग से मिलकर सीएम जयराम ने हिमाचल में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, खासकर इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर भी चर्चा की। जयराम ने कहा कि इंडोर स्टेडियम बनने से राज्य के युवा खिलाड़ियों को मदद मिल मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने जयराम ठाकुर को हिमाचल में खेल ढांचा विकसित करने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: कोटखाई- जुब्बल के लिए जयराम की सौगात, दोनों जगह खुलेंगे एसडीएम ऑफिस
सीएम जयराम ठाकुर ने अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी और कहा कि अनुराग का दो- दो मंत्रालय संभालना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी थे। जाहिर है आज शाम सीएम जयराम ठाकुर का पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है।