-
Advertisement
निर्मला सीतारमण से मिले #JaiRam, 233.22 मिलियन US Dollar की परियोजना को मंजूरी का आग्रह
नई दिल्ली। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) से भेंट की। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय हस्तांतरण में हिमाचल प्रदेश को विशेष महत्व देने का आग्रह किया। उन्होंने नागचला में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए धन उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया। सीएम ने वित्त मंत्री से राज्य में पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए राज्य की एडीबी (ADB) द्वारा वित्त पोषित 233.22 मिलियन यूएस डॉलर (US Dollar) की परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: #PM_Modi और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से मिले #JaiRam, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष भर भारी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है और पर्यटकों (Tourists) के लिए वैश्विक स्तर की आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने एडीबी द्वारा वित्त पोषित एक परियोजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना प्रस्तुत करने से पूर्व व्यापक विचार-विमर्श किया है, फिर भी यह परियोजना अभी आर्थिक मामले विभाग में लंबित है। उन्होंने बाह्य वित्तीय सहायता के लिए शीघ्र मंजूरी प्रदान करने का भी अनुरोध किया। सीएम के साथ प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता बैठक में उपस्थित थे।