-
Advertisement
Budget Session: सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान पर क्या बोले जयराम, जाने
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal vidhan sabha) के बजट सत्र (Budget Session) में प्रश्नकाल के दौरान सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सेवानिवृत कर्मचारियों (Retired employees) के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए सरकार ने 243.21 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। पिछले तीन वर्षों से 31 जनवरी, 2021 तक तक प्रदेश में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत कर्मचारियों के कुल 28.36 करोड़ के मेडिकल बिल लंबित (pending medical bills) हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधायक रमेश ध्वाला के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लंबित बिलों की अदायगी निरंतर चलने वाली प्रकिया हैए जिसे समय.समय पर विभागों से प्राप्त मांग और पात्रता अनुसार चुकाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी, 2021 के बाद भी विभागों को 5.89 करोड़ का अतिरिक्त बजट दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: विस में गरजे सिंघा- भ्रष्टाचार के लिए नहीं दिया था कोरोना काल में अपना वेतन
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डा राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में उत्तराखंड की तर्ज़ पर जडी बुटियों का संग्रहण किया जाएगा। प्रदेश में जडी बुटियों के संग्रहण के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि इसके लिए सरकार उत्तराखंड की नीति का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके जो अच्छे प्वाइंट सामने आएंगे उसका अनुसरण किया जाएगा। मंडी के पद्दर में स्पोर्ट काम्पलैक्स और इंडोर हॉल व हॉकी एसट्रोटर्फ के निर्माण को लेकर विधायक द्वारा पूछे गए सवाल पर खेल मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने कहा कि इसके निर्माण के लिए पौने पांच लाख रुपए एफसीए पर खर्च किए जा चुकें है और इसका मैप भी तैयार कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group