-
Advertisement
सीएम जयराम ने जाना पं सुखराम का हाल, सरकारी हेलिकॉप्टर से दिल्ली होंगे एयरलिफ्ट
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर ने आज जोनल हास्पिटल मंडी पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बता दें कि पंडित सुखराम को बीती 4 मई को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। आज राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर के माध्यम से उन्हें दिल्ली ले जाया गया है जहां पर उनका उपचार किया जाएगा। जोनल हास्पिटल मंडी पहुंचकर सीएम जयराम ठाकुर ने पंडित सुखराम सहित उनके परिजनों से मुलाकात की और डाक्टरों से सेहत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पंडित सुखराम की सेहत में सुधार हो रहा है जोकि अच्छी बात है। पंडित सुखराम प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश के विकास में उनका योगदान रहा है। सरकार की तरफ से उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाया गया है और दिल्ली में भी उपचार की बेहतरीन व्यवस्था करवा दी गई है। उन्होंने परिजनों को सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और पंडित सुखराम के जल्द ठीक होने की कामना की।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम को ब्रेन स्ट्रोक, हालत नाजुक, मंडी अस्पताल में उपचार जारी
पंडित सुखराम के बेटे अनिल शर्मा ने बताया कि पंडित सुखराम मनाली में अपनी बेटी के पास गए हुए थे जहां पर उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। डाक्टरों ने बताया कि इस ब्रेन स्ट्रोक के कारण पंडित सुखराम कोमा में जा सकते हैं जोकि पूरे परिवार के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। उन्होंने बताया कि डाक्टरों की मेहनत से अब स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
वहीं उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर और सरकार का मदद के लिए आभार भी जताया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर और अन्य बीजेपी व कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि पंडित सुखराम 95 वर्ष के हैं और काफी लंबे समय तक उन्होंने प्रदेश की राजनीति में अपना सक्रिय योगदान दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page