-
Advertisement
सीएम जयराम ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, मंडी-कांगड़ा हवाई अड्डों को मांगे 1420 करोड़
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सोमवार को नई दिल्ली में वितमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से मुलाकात की। इस दौरान वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी थे। सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री से जिला मंडी में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा जिला में मौजूदा हवाई अड्डे (Kangra Airport) के विस्तार के लिए 1420 करोड़ रुपए जारी करने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सीमित रेल सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां हवाई संपर्क की सुविधा होना अत्यंत आवश्यक है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भविष्य में पर्यटन (Tourist) विकास का मुख्य क्षेत्र है। प्रदेश में आजीविका व आय के साधन बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र में विस्तार की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री से मिले सीएम जयराम, छावनी क्षेत्र के लोगों की इस समस्या का मांगा समाधान
सीएम ने कहा कि उन्होंने स्वयं वित्तायोग के समक्ष अपना पक्ष रखा है और वित्तायोग ने अपने माइक्रो इकोनोमिक फंडामेंटलज के विश्लेषण में प्रदेश के राजकोषीय उपायों और सरकार द्वारा की जा रही विकासात्मक गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि माईक्रो इकोनोमिक फंडामेंटलज को ध्यान में रखते हुए 15वें वित्तायोग ने प्रदेश के लिए 1420 करोड़ रुपए की सिफारिश की है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह राशि प्रदेश के अपार पर्यटन क्षमता वाले दूरदराज के क्षेत्रों को जोडऩे और धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन गंतव्य के विकास, जिला में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा में मौजूदा हवाई अड्डे के विस्तार के अलावा नागरिक सुविधाओं के स्तरोन्यन के लिए व्यय किए जाएंगे। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम जयराम को प्रदेश के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे।