-
Advertisement
सीएम जयराम आज विस कार्यवाही में नहीं ले पाएंगे हिस्सा, पढ़े क्या है कारण
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) आज शिमला वापस नहीं लौट पाएंगे। सीएम को आज दोपहर दो बजे हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र सत्र ( Budget session of Himachal vidhansabha))की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए वापस शिमला लौटना था लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के चलते वे आज वापस नहीं लौटें हैं। अब वे कल यानी मंगलवार सुबह वापस शिमला जाएंगे। सीएम का आज दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री से मिले सीएम जयराम, छावनी क्षेत्र के लोगों की इस समस्या का मांगा समाधान
इसी बीच उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर योल व नाहन छावनी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उनके समक्ष रक्षा। इसके बाद उन्होंने वितमंत्री निर्मला सीतारमण के भी मुलाकात की। इस दौरान वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी थे। उन्होंने मंडी जिले में नए हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा में मौजूदा हवाई अड्डे के विस्तार और नागरिक सुविधाओं के उन्नयन के लिए 1420 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया।