-
Advertisement
ब्रेकिंगः सीएम जयराम ने 15 जनवरी तक सभी कार्यक्रम किए स्थगित, ये रही वजह
शिमला। हिमाचल में कोरोना( corona) के बढ़ते मामलों के चलते सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने 15 जनवरी तक अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर लिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने 15 जनवरी तक निर्धारित सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित( Program postponed) किए हैं। इस दौरान 10 जनवरी को सीएम का सुलह विधानसभा क्षेत्र का दौरा प्रस्तावित था, इसके बाद बड़सर विधानसभा क्षेत्र, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र व नादौन विधानसभा क्षेत्र का 11 व 12 जनवरी को कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।
प्रिय प्रदेशवासियो, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत हमने आगामी 15 जनवरी तक हमारे सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
आप सभी से विनम्र आग्रह है कि कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन करते रहें।
मुझे विश्वास है कि सरकार को आपका भरपूर सहयोग मिलेगा। pic.twitter.com/sM5TqhlidK
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 9, 2022
अब इन विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित कार्यक्रम पुर्ननिर्धारित किए जाएंगे। सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के विधानसभा क्षेत्र सुलह के दौरे पर जाना था। दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इनमें वो कार्यक्रम शामिल हैं,जो पब्लिक से जुड़े हैं,मसलन जनसभाएं इत्यादि। अन्य कार्यक्रम वैसे ही रहेंगे। बस सीएम 15 जनवरी तक किसी तरह की जनसभा नहीं करेंगे। इसमें सोमवार को परौर में होने वाली जनसभा भी शामिल है,अब उसमें भी सीएम जयराम नहीं आएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group