-
Advertisement
जेबीटी प्रशिक्षुओं के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने किया बड़ा ऐलान, क्या कहा, जानें यहां
शिमला। बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने जेबीटी प्रशिक्षुओं को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जेबीटी (JBT) भर्ती जल्द शुरू होगी। बुधवार को सीएम ने ओक ओवर में मिले जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया है। सरकार की ओर से बीते वर्ष स्वीकृत किए गए 810 नए पद भरने के अलावा 1800 पदों की भर्ती का परिणाम जारी होना है। मामला हाई कोर्ट (High Court) में विचाराधीन होने के चलते भर्ती प्रक्रिया लटकी हुई थी। अब सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर कोर्ट ने अपने पुराने फैसले पर स्टे लगा दिया है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में जेबीटी को मिला पदोन्नति का तोहफा, 72 बने हेड टीचर
बुधवार को जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से ओक ओवर में मुलाकात कर कहा कि अब सरकार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कोई भी दबाव नहीं है। ऐसे में जेबीटी के 617 पदों का परिणाम जल्द जारी होना चाहिए। 12 मई 2019 को हमीरपुर आयोग ने इसकी परीक्षा ली थी। इसके अलावा 1225 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग (Counseling) भी फरवरी, 2021 में पूरी हो चुकी है। इसका परिणाम (Result) भी जल्द जारी होना चाहिए। इसके अलावा सरकार की ओर से स्वीकृत 810 नये पदों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू होनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी पदों को हाई कोर्ट के अगले आदेश आने तक सशर्त भरने की मांग की। संघ ने सीएम को बताया कि राजस्थान में भी दो दिन पहले भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जोधपुर हाई कोर्ट के फैसले को अभी तक न तो एनसीटीई ने चैलेंज किया है न ही उस पर स्टे लगाया हुआ है। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…