-
Advertisement
सीएम जयराम बोलेः केंद्र की टीम जल्द आएगी प्रदेश में हुए नुकसान का आंकलन करने
मंडी/ गोहर। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur)का कहना है कि हालही में बारिश के कारण प्रदेश में हुए भारी नुकसान की जानकारी केंद्र सरकार( Central Govt) को दे दी गई है और जल्द ही केंद्र सरकार की एक टीम( Team) प्रदेश में हुए नुकसान का आंकलन करने यहां आएगी। उन्होंने केंद्र सरकार से टीम को जल्द भेजने का आग्रह भी किया है। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने आज गोहर उपमंडल की काशन गांव में प्रभावित क्षेत्र का दौरा और प्रभावितों से मुलाकात करने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में दी।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता की मौत , एक युवक घायल
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश में 22 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसका उन्हें दुख है। गोहर उपमंडल के काशन गांव(Kashan Village) में पंचायत प्रधान खेम सिंह के घर पर मलबा गिरने के कारण परिवार के 8 लोगों की दुखद मृत्यु( Death) हो गई है। सीएम ने इस परिवार के शेष बचे हुए लोगों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही जयराम ठाकुर ने प्रभावितों को चार-चार लाख की राहत राशि भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को घर बनाने के लिए भी सरकार की तरफ से हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।
इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कटौला इलाके का भी दौरा किया। यहां पर भी बारिश के कारण 6 लोग बह गए हैं जिसमें से दो बच्चियों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि चार अभी तक लापता हैं। यहां भी उन्होंने प्रभावितों को राहत राशि प्रदान की और सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को भी बिजली-पानी और सड़कों की दशा को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी और जवाहर ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।