-
Advertisement

सीएम जयराम ने मांगी बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट, प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने को कहा
शिमला। हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। ख़ासकर कांगड़ा जिला के धर्मशाला में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। सीएम जय राम ठाकुर ( CM Jai Ram Thakur) ने बताया कि डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ( DC Kangra Dr Nipun Jindal)से बात हुई है। भारी बारिश के चलते प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है। राज्य के सभी डीसी को स्थिति पर कड़ी नजर रखने के दिशानिर्देश जारी किए गए है साथ ही अलर्ट रहने की सलाह दी गई है ताकि किसी तरह की कठिनाई न आए। डीसी को रेस्क्यू टीमों ( rescue teams)को भी अलर्ट पर रखने को हिदायत दी गई है। पर्यटकों ( Tourists)को भी नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। सरकार भी सारी स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है। सीएम जयराम ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के जिला कांगड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण काफी नुकसान हुआ है, जिसकी हमने रिपोर्ट मंगवाई है। हमने सभी जिलों के डीसी को राहत कार्यों एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों से आग्रह किया कि कि खराब मौसम के दृष्टिगत सावधानियां बरतें।नदी-नालों एवं भूस्खलन संभावित स्थानों के करीब न जाएं।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : भागसूनाग में बारिश ने मचाई तबाही, बह गई कई गाड़ियां
प्रदेश के जिला कांगड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण काफी नुकसान हुआ है, जिसकी हमने रिपोर्ट मंगवाई है।
हमने सभी जिलों के उपायुक्तों को राहत कार्यों एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दे दिए हैं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 12, 2021
कांगड़ा के साथ लगते चैतड़ू के पास बगली (Bagli) गांव में खड्ड में आई बाढ़ ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है। बगली में छह परिवारों के घर बाढ़ में बह गए हैं। वहीं कई परिवारों के घरों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते प्रशासन ने इन्हें जल्द जल्द से घर खाली करने के आदेश दिए हैं। आसपास के लोग भी अपने घरों को खाली कर रहे हैं। मांझी खड्ड में बाढ़ आने से लोग पूरी तरह से दहशत में हैं। घटना के बाद धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया भी मौके पर पहुंचे गए हैं और लोगों को सांत्वना दे रहे हैं। एसडीएम सहित प्रशासिनक अमले ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है व राहत कार्य किया जा रहा है। विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने चैतड़ू पहुंचकर प्रभावित छह परिवारों को स्कूल में रहने की व्यवस्था करवाई है।