-
Advertisement
![CM Jairam Thakur that said Modi gave more than 10 thousand crores to Himachal](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/cm-on-pm-mandi-rally.jpg)
सीएम बोले- कांग्रेसियों दुरूस्त करो याददाश्त, मोदी ने हिमाचल को दिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर(CM Jairam Thakur) ने कांग्रेस के नेताओं को अपनी याददाश्त दुरूस्त करने की सलाह दी है क्योंकि उन्हें केंद्र से हिमाचल प्रदेश को मिली मदद और विकास में सहयोग नहीं दिखाई दे रहा। सीएम ने यह तंज मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में कसा। गुरुवार को सीएम ने मंडी शहर के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 24 सितंबर को होने वाली देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की युवा संकल्प रैली की तैयारियों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सालाना दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर युवाओं से किया दगा : राणा
इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के बावजूद पीएम ने प्रदेश को लगभग 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों के लिए धन दिया। लेकिन कांग्रेस( congress) को यह दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र से प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क मिला, मेडिकल डिवाइस प्रोजेक्ट मिला, एम्स मिला जिनमें हजारों युवाओं को अपना रोजगार करने व इन संस्थानों में रोजगार करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मोदी का प्रदेश से खास लगाव है और जल्द ही पीएम एम्स के उद्घाटन में आने के साथ ही चंबा में भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
वहीं इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी में होने वाली बीजेपी की युवा संकल्प रैली( Youva sankalp Rally) ऐतिहासिक होगी। जिसको लेकर प्रदेश के युवाओं में काफी जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि मोदी का हिमाचल के प्रति प्रेम उन्हें बार-बार यहां खींचता है। उन्होंने बताया कि अभी आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर पीएम मोदी का आगमन होना है जिसके लिए पूरा प्रदेश तैयार है। वहीं इस दौरान उन्होंने पड्डल में रैली स्थल का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।