-
Advertisement
CM Sukhu: सुक्खू की फिल्म अभी बाकी, 2027 में आएगा पार्ट-टू; देखें वीडियो
Lok Sabha Election 2024: शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी (Vinod Sultanpuri) ने आज शिमला में सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद चौड़ा मैदान में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम ने बीजेपी और दागियों पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के छह दागी नेता धनबल से बिक गए और पार्टी के खिलाफ बगावत की। बजट 2024-25 प्रस्तुत करने के बाद सभी दागी नेता सरकार की प्रशंसा कर रहे थे, लेकिन जब भरे हुए अटैची नजर आए तो राजनीतिक मंडी में बिक गए और दूसरी किश्त पाने के लिए पंचकूला भाग गए। सीएम ने कहा कि हम अटैची वाले नहीं हैं, बल्कि जनबल वाले हैं। सुक्खू की फिल्म (Film of Sukhu) अभी बाकी है, साल 2027 में फिल्म का पार्ट-टू भी आएगा।
जमीन से जुड़े नेता है सुल्तानपुरी
बीजेपी के सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने आपदा पर संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा। उन्होंने ना ही पीएम और ना ही गृह मंत्री को इस बारे में कोई चिट्ठी लिखी। संसद की कार्यवाही में भी शामिल नहीं हुए। विनोद सुल्तानपुरी जमीन से जुड़े नेता हैं। शिमला संसदीय सीट के मतदाता उन्हें वोट दें और वह जनसेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
खरीद-फरोख्त की राजनीति को करारा जवाब देगी जनता
यह लड़ाई सरकार या सीएम पद को बचाने की नहीं है, बल्कि जन भावनाओं की खरीद-फरोख्त करने वालों को सबक सीखने की है। बीजेपी नेताओं ने धनबल के माध्यम से सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा था और यह चुनाव भविष्य की राजनीति को तय करेगा। हिमाचल प्रदेश की जनता इन चुनावों में बीजेपी को हराकर पूरे देश के सामने एक उदाहरण पेश कर खरीद-फरोख्त की राजनीति को करारा जवाब देगी। बीजेपी ने राज्यसभा की एक सीट को चुराया है, लेकिन प्रदेश की जनता लोकसभा की चारों सीटें (Lok Sabha Seats) कांग्रेस को देगी। सीएम ने कहा कि सुक्खू सरकार की फिल्म अभी साढ़े तीन साल और चलेगी। इसके बाद वर्ष 2027 में इसका पार्ट-टू भी आएगा।
यह भी पढ़े:Nomination: हिमाचल में इन दिग्गजों ने भरा नामांकन, शिमला में सुल्तानपुरी की रैली में माकपा
बीजेपी ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित किया
सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर ने विधानसभा में खड़े होकर भगवान को चुनौती दी और कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता। लेकिन लोकतंत्र में जनता ही भगवान होती है और जनता ने ही इस सरकार को बचाया है। बीजेपी ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित करने का गुनाह किया है, जिसकी सजा उसे मिलकर रहेगी। वर्तमान राज्य सरकार नशा माफिया, भू-माफिया और खनन माफिया के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है। राज्य सरकार ने बिना किसी राजनीतिक लाभ के मंशा के सरकारी कर्मचारियों को पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन दी, ताकि वह स्वाभिमान के साथ अपना बुढ़ापा जी सकें। जबकि जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन मांगने पर कर्मचारियों को विधायक का चुनाव लड़ने की चुनौती दी।