-
Advertisement
हिमाचल में HPSSC की जगह बनेगा राज्य चयन आयोग: सीएम का ऐलान
हमीरपुर। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने भंग किए गए HPSSC की जगह अगले दो महीने में राज्य चयन आयोग (State Selection Commission) बनाने का ऐलान किया है। वे सोमवार को जिले के नादौन में सीएम सबल योजना (CM Sabal Scheme) के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जल्दी ही शिक्षकों के 6000 पदों पर भर्ती की भी घोषणा की, साथ ही वन विभाग में 3000 वन मित्रों और नशे की रोकथाम के लिए पुलिस में 1200 पदों पर भर्ती का ऐलान किया।
सीएम ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के समय HPSSC की भर्तियों के प्रश्नपत्र बेचे (Paper Leak) गए, लेकिन अब सरकार इसके दोषियों को सलाखों के पीछे करने के लिए कड़े कदम उठा रही है। प्रदेश सरकार मेरिट आधारित और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है। नए गठित होने वाले राज्य चयन आयोग के माध्यम से सभी परीक्षाएं कम्प्यूटर प्रणाली के माध्यम से ली जाएंगी, ताकि भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। सीएम ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश सरकार 10 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का संचालन करेगी।
सीएम सबल योजना का शुभारम्भ
इससे पहले, सीएम ने हमीरपुर जिले के नादौन से सीएम सबल योजना का शुभारम्भ किया। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के हमीरपुर, सोलन और शिमला जिलों के 400 विद्यालयों में विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों को सहयोग प्रदान करना है। यह योजना विशेष रूप से सक्षम बच्चों के क्षमता विस्तार, आकांक्षाओं और जीविकोपार्जन में सहयोग से उनके उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत तैयार की गई है। सीएम ने दो चैटबॉट्स ‘अभ्यास हिमाचल’ एवं ‘शिक्षक सहायता’ का भी शुभारम्भ किया।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू की मंडे मीटिंगः स्टेट लाइब्रेरी के खुलने का समय बढ़ाने के निर्देश
यह चैटबॉट्स स्विफ्ट चैट ऐप के माध्यम से संचालित होंगे और इनसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से युक्त संवाद आधारित व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसी सुविधा उपलब्ध होगी। इनसे विद्यार्थियों को किसी भी मोबाइल के माध्यम से किसी भी स्थान पर अपने पाठ को दोहराने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस सुविधा को प्रश्नोत्तरी के रूप में तैयार किया गया है और इसमें शैक्षणिक वीडियो उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिसे कक्षा में विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही उपयोग में ला सकेंगे और इससे उन्हें कक्षा में उनके पढ़ाने एवं सीखने के अनुभव को और विस्तार मिल सकेगा।
सम्पर्क साईंस टीवी प्रोग्राम की शुरुआत
इसके अतिरिक्त सीएम ने ‘सम्पर्क साईंस टीवी प्रोग्राम’ (Sampark Science TV Program) की भी शुरूआत की। यह कार्यक्रम एक सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य गणित एवं अंग्रेजी विषयों सहित अन्य पाठ्यक्रमों में बच्चों के अनुभव को और विस्तार देना है। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक सामग्री पहले से ही अपलोड की जाएगी और इसका उपयोग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी। सीएम ने इस अवसर पर विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए शिक्षा वृत्ति (Stipend) बढ़ाकर 1000 रुपये करने की घोषणा की।