-
Advertisement
डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने छोड़े आधे अधूरे काम, सीएम ने किया ढली बस अड्डे का उद्घाटन
CM Sukhu Attacked BJP: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया है। अब ढली बस अड्डे से ही ऊपरी शिमला के लिए बसों का संचालन होगा। 13 करोड़ रुपये की लागत से ढली बस अड्डे (Dhali bus stand)का निर्माण किया गया है। इसमें व्यावसायिक परिसर भी बनाया गया है। बस अड्डे में यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अंतिम के 6 महीने में 5000 करोड़ की रेवड़ियां बांटी
इस मौके पर सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व की डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने आधे अधूरे कार्य छोड़े। जब बीजेपी की सरकार( BJP Govt) थी तो वो चाहते थे कि फटाफट बस स्टैंड बने लेकिन पूरे कोई भी कार्य नहीं किए। अंतिम के 6 महीने में 5000 करोड़ की रेवड़ियां बांट कर चले गए। इसके बाद चुनाव में जनता ने कांग्रेस( Congress) को अपना समर्थन दिया। और सभी अधूरे कार्यों के लिए बजट देकर पूरा किया जा रहा है। ढली बस अड्डे के निर्माण के लिए कोई पैसे की बजट का प्रावधान नहीं किया था, केवल शिलान्यास करके छोड़ कर चले गए। लेकिन हमारा दायित्व बनता है कि उन्हें पूरा किया जाए और 13 करोड़ से इस बस स्टैंड (Bus Stand)का निर्माण किया है। इसके अलावा यहां 24 करोड़ रुपए की आधुनिक वर्कशॉप (Modern Workshop)भी बनाई जाएगी।
पिछली भाजपा सरकार ने पांच हजार करोड़ की रेवड़ियां बांटी, बिना सोच-समझ के शिलान्यास किए, ताकि चुनावों में फायदा उठाया जा सके।
हम नीतियों में बदलाव लाकर स्थायी और सार्थक कार्यों को पूरा करने में जुटे हैं, ताकि प्रदेश का भविष्य संवर सके। pic.twitter.com/7cje6KYJhF
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 2, 2024
सब्जी मंडी के लिए बजट ही नहीं रखा
सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम की सरकार ने सत्ता को डबल इंजन की सरकार (Double engine government) बोल कर झूठ बोला। उन्होंने सब्जी मंडी ( Sabji Mandi)के तीसरी बार शिलान्यास करने को लेकर कहा कि पूर्व की सरकार ने बजट नहीं रखा था हमने 40 और 50 फीसदी का बजट रखा। बिना बजट के ही छोड़ दिया और अब इसका कार्य भी जल्द शुरू किया जा रहा है।
250 डीजल बसों को खरीदने की मंजूरी मिली
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)ने कहा कि सरकार एचआरटीसी को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर दिए जा रहे हैं। ढली में काफी समय से बस अड्डे का काम लटका हुआ था और इसे तीव्र गति से पूरा किया गया और अब यह जनता को समर्पित कर दिया है इसके अलावा एचआरटीसी ( HRTC) ढाई सौ डीजल बसे खरीदने की स्वीकृति मिल गई है जोकि एक माह के भीतर खरीदी जा रही है। यही नहीं 300 इलेक्ट्रिक बसों को भी जल्द बेड़े में शामिल किया जाएगा। 250 डीजल बसों को खरीदने की मंजूरी मिल गई है।
संजू चौधरी