-
Advertisement
सुक्खू कैबिनेट: हिमाचल में महंगी होगी शराब, दो रुपए प्रति बोतल सेस लेगी सरकार
शिमला। हिमाचल में सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में पांचवी कैबिनेट बैठक शिमला में हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सुक्खू सरकार ने शराब की बोतल (liquor Bottle) पर दो रुपए सेस (Cess) लगाने का निर्णय लिया है। इससे पहले कोविड सेस था, जिसे अब बंद कर दिया गया है सरकार के इस फैसले से शराब के शौकिनों को झटका लगने वाला है। इसके अलावा नए सिरे से शराब के ठेके नीलाम होंगे।
इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर भी की चर्चा
कैबिनेट के इस फैसले से हिमाचल में शराब महंगी हो जाएगी। सुक्खू सरकार प्रति बोतल दो रुपए सेस लेगी। सरकार के इस फैसले से प्रदेश सरकार को प्रति वर्ष 10 करोड़ के राजस्व में वृद्धि होगी। इसके साथ ही कैबिनेट में वाटर सेस बिल को मंजूरी (Himachal Pradesh Water Cess Hydro Power Generation Bill) दी गई है। इसके लिए अलग कमीशन बनाया जाएगा। इसी बजट सत्र में ये बिल लाया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में आज छठे वित्तायोग की रिपोर्ट की सिफारिश को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। आगामी सत्र में विधानसभा में ये रिपोर्ट पेश की जाएगी। गत बीजेपी सरकार के समय अक्टूबर माह में ये रिपोर्ट पेश की गई थी।
सुक्खू कैबिनेट (Sukhu Cabinet) ने हिमाचल में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर भी चर्चा की है। बैठक में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए एक प्रपोजल बनाने को कहा गया है। इस प्रपोजल को आगामी बैठक में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटकों की गुंडागर्दी, घरों व कारों पर बरसाए पत्थर, लहराई तलवारें..
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group