-
Advertisement
देहरा अब सीएम का चुनाव क्षेत्र, विकास का पैसा होशियार ने रिजॉर्ट बनाने में लगाया
CM Sukkhu in Dehra : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvindar singh Sukhu) ने गुरूवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Constituency) के त्रिपल, दरकाटा, डोहग पलोटी, नौशहरा, पाईसा, सियोटी खुर्द, मयोली, बनखंडी, शेर लोहारा और घेड़ मानगढ़ में नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी और अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर (Congress candidate from Dehra) के लिए देहरा में प्रचार किया।
बीजेपी ने ही थोपे जनता पर थोपे उपचुनाव
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvindar Singh Sukkhu) ने कहा कि देहरा की समस्याओं का समाधान अब मेरा दायित्व है क्योंकि देहरा अब सीएम का चुनाव क्षेत्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता (Code of conduct) लागू होने के कारण वह अभी कोई घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन आने वाले समय में देहरा की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता आए दिन तरह तरह के बयान दे रहे हैं, जबकि यह उपचुनाव (By-Elections) प्रदेश की जनता पर बीजेपी ने ही थोपे हैं। निर्दलीय विधायकों और कांग्रेस के छह विधायकों ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) और अन्य बीजेपी (BJP) नेता बार-बार चार जून को हिमाचल प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने का दावा करते रहे, लेकिन पिछले उपचुनाव में प्रदेश की जनता ने बिकने वाले विधायकों को कड़ा सबक़ सिखाया है और विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है।
होशियार के सिर चढ़कर बोल रहा पैसे का गरूर
सीएम ने कहा कि कोई भी निर्दलीय विधायक ऐसे ही अपना विधायक पद (MLA) नहीं छोड़ता। पैसे का गुरूर होशियार सिंह के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीजेपी के साथ हुई डील के चलते पूर्व विधायक होशियार सिंह ने इस्तीफ़ा (Resign) दिया और डील की दूसरी किश्त प्राप्त करने के लिए इस्तीफ़ा मंज़ूर करने का दबाव बनाया। भारत के इतिहास में पहली बार कोई निर्दलीय विधायक अपना इस्तीफ़ा स्वीकार करने के लिए धरने पर बैठा और हाई कोर्ट (Highcourt) का दरवाज़ा भी खटखटाया। उन्होंने कहा कि दूसरी किश्त के धन पर सरकार की पूरी नज़र है।
विधायकी छोड़, फिर विधायक बनना चाह रहे
उन्होंने कहा कि बिके हुए विधायक (MLA) पैसा लेकर वोट ख़रीदने के लिए आएंगे, जनता उनसे डबल धन ले लेकिन वोट कांग्रेस (Congress) के पक्ष में ही डालें क्योंकि यह आपका ही पैसा है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक के तौर पर अपना पद छोड़ने के बाद अब साढ़े तीन साल के लिए दोबारा विधायक बनने को वोट मांगने के लिए आ रहे हैं। धन के अहंकार में आकर उन्होंने अपना विधायक (MLA) पद को छोड़ा है क्योंकि उन्हें लगता है कि देहरा की जनता मेरी जेब में है। उन्होंने कहा कि होशियार सिंह को टिकट देने से बीजेपी के ईमानदार कार्यकर्ता भी नाराज़ हैं।
खुद का खर्च 15 करोड़ महीना, तो क्षेत्र में विकास क्यों नहीं
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvindar Singh Sukhu) ने कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपए की धनराशि मिलती है और छह वर्षों में होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) को 12 करोड़ रुपए मिले। लेकिन उन्होंने यह पैसा जनता के विकास पर न खर्च कर अपना रिज़ॉर्ट बनाने में लगाया। वह स्वयं कहते हैं कि उनका हर महीने का ख़र्चा 15 करोड़ है, अगर ऐसा है तो देहरा विधानसभा क्षेत्र अब तक पिछड़ा हुआ क्यों है। उन्होंने कहा कि देहरा की जनता अपने स्वाभिमान से कभी भी समझौता नहीं करेगी और राजनीतिक मंडी में बेचने वालों को सबक़ सिखाएगी।
इस्तीफे पर सीएम ने फिर उठाए सवाल
सीएम ने कहा कि हरिपुर में नए बस अड्डे (New Bus Stand) को पूरा करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार (State Government) ने धन उपलब्ध करवाया तथा क्षेत्र की अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए भी अन्य विकास परियोजनाओं को गति प्रदान की। होशियार सिंह के आरोपों को नकारते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvindar Singh Sukkhu) ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार में उनके काम नहीं हो रहे थे तो वे बीजेपी के साथ बैठ जाते लेकिन उप चुनाव का ख़र्च जनता पर थोपने की क्या आवश्यकता थी। उन्होंने पूछा कि ऐसा क्या हुआ कि 14 महीने में ही उन्हें अपना इस्तीफ़ा दे दिया और अब साढ़े तीन साल का विधायक बनने के लिए फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
महिलाओं को 1500 की तीसरी क़िस्त भी मिली
सीएम ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Assembly Consituency) की 1046 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के अंतर्गत पंद्रह सौ रुपये की आर्थिक सहायता की तीसरी किस्त भी प्राप्त हो गई है तथा अब उन्हें 4500-4500 रुपए प्राप्त हो चुके हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार देहरा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। देहरा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा एसई पीडब्ल्यूडी (PWD) का कार्यालय खोला जा रहा है और यहां की समस्याओं का अगले साढ़े तीन वर्षों में समाधान किया जाएगा। राज्य सरकार देहरा के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि देहरा के बनखंडी में 650 करोड़ रुपए की लागत से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज़ू बनाया जा रहा है जिसमें दो हज़ार स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।