-
Advertisement
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम सुक्खू : विशेष औद्योगिक पैकेज और परिवहन सब्सिडी बहाल करने की मांग
CM Sukhu met Union Minister Piyush Goyal: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal)से भेंट की। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज (Special industrial packaging) प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिए यह समय की मांग है कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान किया जाए। उन्होंने हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए पहले की तरह परिवहन सब्सिडी योजना (Transport Subsidy Scheme) को फिर से शुरू करने का भी आग्रह किया। प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण परिवहन की लागत काफी अधिक है।
केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इससे औद्योगिक उत्पादन और निर्यात (Industrial production and export)को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने निर्यात प्रोत्साहन के लिए औद्योगिक अधोसंरचना विकास परियोजनाओं, गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं तथा प्रमाणन प्रयोगशालाओं के लिए उदार वित्तीय सहायता देने का भी आग्रह किया। सीएम ने औद्योगिक विकास योजना (आईडीएस) के तहत पूंजीगत सब्सिडी की लंबित राशि जारी करने तथा आईडीएस (IDS) के तहत लंबित मामलों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की सभी मागों और मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा तथा प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।