-
Advertisement
विस स्पीकर के चयन और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम सुक्खू ने केसी वेणुगोपाल से की चर्चा
शिमला/दिल्ली। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली में सीएम सुक्खू ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस संगठन महासचिव से जहां हिमाचल विधानसभा स्पीकर (Himachal Assembly Speaker) और डिप्टी स्पीकर के चयन को लेकर चर्चा की। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में 4 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में इससे पहले हिमाचल विधानसभा के स्पीकर की नियुक्ति की जानी है। जिस पर सीएम सुक्खू ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से चर्चा की है।
यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष में दिया अपना पहला वेतन, कही बड़ी बात
वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा पंजाब के बाद हिमाचल से होकर आगे बढ़ेगी। भारत जोड़ो यात्रा (Bhaarat Jodo Yaatra) हिमाचल के डमटाल से होकर गुजरेगी। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा का एक दिन हिमाचल में रात्रि ठहराव होगा। जिसको लेकर भी सीएम सुक्खू ने केसी वेणुगोपाल से चर्चा की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस सरकार 23 दिन बाद भी तय नहीं कर पाई मंत्रियों के नाम
बता दें कि हिमाचल में सरकार बनने के बाद भी अब तक मंत्रिमंडल का गठन (Cabinet Formation) नहीं हो पाया है। जिसको लेकर सीएम सुक्खू दिल्ली में पार्टी हाईकमान से चर्चा करेंगे। वह राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) के अलावा अन्य बड़े नेताओं से मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल मंत्रिमंडल का गठन 7 जनवरी से पहले हो सकता है। इसका एक कारण यह भी है कि राज्यपाल 7 जनवरी से एक सप्ताह के लिए अपने निजी कार्य से प्रदेश से बाहर जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस शायद उससे पहले मंत्रिमंडल का गठन कर सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group