-
Advertisement
सोलन के आपदा प्रभावित बेघर परिवारों को सीएम से मिले पहली किस्त के 11 करोड़
(अभी अभी डेस्क) सोलन। CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को सोलन जिले के आपदा प्रभावित परिवारों (Disaster Affected Families Of Solan) को ‘पुनर्वास’ कार्यक्रम के तहत 3-3 लाख रुपए की राहत राशि बांटी। ये वे 377 परिवार हैं, जिनके मकान राज्य पर बरसी प्राकृतिक आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन परिवारों को जारी की गई यह पहली किस्त है। ठोडो ग्राऊंड में आयोजित कार्यक्रम में कुल 11.31 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि प्रदान की गई। सोलन के आपदा प्रभावितों को अब तक 42.53 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है।
CM ने कहा कि जिले के लगभग 500 घरों को आंशिक रुप से नुकसान (Partial Damaged Houses) पहुंचा है। जिनके घर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें सरकार ने 1.30 लाख रुपये के मुआवजे को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया है। इसके अतिरिक्त बिजली-पानी का कनेक्शन राज्य सरकार फ्री प्रदान कर रही है और घर बनाने के लिए सीमेंट भी सरकारी दरों पर 280 रुपए प्रति बैग की दर से दिया जा रहा है। मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले मुआवजे को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल भी मौजूद थे।
मेरे मन में वंचितों की फिक्र
CM ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार से उनकी सरकार को विरासत में लगभग 75000 करोड़ रूपये का कर्ज (Debt) मिला है। फिर भी हिमाचल सरकार लोगों की मदद से चुनौतियों का मजबूती से सामना कर रही है। उन्होंने दोहराया कि मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं रहा, इसलिए मन में वंचित वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की सोच है।
तीन गारंटियां पूरी, बाकी पर काम जारी
CM ने कहा कि 10 माह के कार्यकाल में तीन गारंटियों (3 Guarantees Fulfilled) को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है तथा आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से अन्य गारंटियों को भी पूरा किया जाएगा। पिछली बीजेपी सरकार में अत्यधिक कर्ज लिया, जिसका खामियाजा वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पास 6600 करोड़ रुपए लोन की लिमिट है और राज्य सरकार ने अब तक 4100 करोड़ रुपए का लोन लिया है।
मेधावी स्टूडेंट्स को बांटे टैबलेट्स
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिला में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 11 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला में इस योजना के कुल 205 लाभार्थी हैं। वहीं श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल स्टूडेंट योजना के तहत जिला सोलन के 26 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट (Tablets Provided to Brilliant Students) प्रदान किए।