-
Advertisement

अपर शिमला को जाम से निजात: ढली टनल का लोकार्पण, सीएम बोले- कांग्रेस ने काम आगे बढ़ाया
लेखराज धरटा/शिमला। अपर शिमला (Upper Shimla) के जाने वाले लोगों को अब ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से निजात मिल जाएगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने सोमवार को संजौली-ढली टनल का लोकार्पण किया। उनके साथ पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) भी मौजूद थे। 47 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी 154 मीटर से अधिक लंबाई की यह टनल 1852 में बनी उस पुरानी टनल (Replace Old Tunnel) की जगह लेगी, जो शिमला वासियों और कुफऱी, नालदेहरा, नारकंडा और चायल जाने वाले टूरिस्टों (Tourists) के लिए जाम की कारण बनती आई है।

इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि पहले इस टनल के निर्माण का काम कछुए की गति से चल रहा था। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही टनल का काम आगे बढ़ाया और तब जाकर एक साल में इसका निर्माण पूरा हो सका है। सीएम ने कहा कि सरकार ने सभी विभागीय अधिकारियों को इसी तरह हर परियोजना का काम समय पर पूरा करने को कहा है। टनल से न केवल यातायात की समस्या हल होगी, बल्कि पर्यटन क्षेत्र (Tourism Sector) को भी लाभ होगा। नई डबल लेन टनल में दोनों ओर फुटपाथ (Footpath) की सुविधा है। सीएम ने बताया कि टनल की दीवारों पर हिमाचली संस्कृति से जुड़े 200 से अधिक चित्र बनाए गए हैं। इनके लिए पर्यटन विभाग की मदद ली गई है।

पुरानी टनल का होगा जीर्णोद्धार
सीएम ने कहा कि शिमला के सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने में ढली-संजौली टनल अहम साबित होगी। इससे अपर और लोअर शिमला के बीच लोगों का आपसी संपर्क बढ़ेगा, जिससे कहीं न कहीं रोजगार सृजन (Employment Generation) भी होगा। उन्होंने बताया कि पुरानी टनल का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस मौके पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा और शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान भी मौजूद थे।
दिल्ली जाएंगे सभी मंत्री और सीपीएस
सीएम ने बताया कि 27 दिसंबर को दिल्ली में AICC की बैठक बुलाई गई है, जिसमें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की रणनीति पर चर्चा होगी। वे खुद भी बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं और सभी मंत्री, सीपीएस और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी बैठक में भाग लेंगे।