-
Advertisement
न्यू ईयर के पहले ही दिन CM Sukhu ने दृष्टिबाधित बच्चों की पेंशन बढ़ाकर कर दी 4 हजार
CM Sukhwinder Singh Sukhu: नव वर्ष के पहले दिन सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा), शिमला की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान का नाम पूर्व पीएम स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह (Former PM Late Dr. Manmohan Singh)के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने दृष्टिबाधित बच्चों की पेंशन बढ़ाकर 4 हजार रुपए करने की भी घोषणा की। सीएम सुक्खू ने हिप्पा (HIPA)में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में भी उनका विशेष योगदान रहा है। उनके प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में अनेक बड़े संस्थान खुले, जिसका लाभ आज प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। सीएम ने हिप्पा में स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) की तीन जनवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया, जिसमें 80 शिक्षक भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को न्यू एज टेक्नोलॉजी (New Age Technology)से विशेष बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे दृष्टिबाधित बच्चों को लाभ मिलेगा। यह नई पद्धति ब्रेल का स्थान लेगी।
दृष्टिबाधितों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के संसाधनों में दृष्टिबाधित बच्चों (Visually impaired children)को भी उनका हक मिलना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के सभी दृष्टिबाधित बच्चों को मिलने वाली 1500 रुपए मासिक पेंशन को 27 वर्ष की आयु तक बढ़ाकर 4 हजार रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका प्रावधान राज्य सरकार आगामी बजट में करेगी। राज्य सरकार दृष्टिबाधितों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है। सभी संसाधनों से हिमाचल प्रदेश की कुल आय 16 हजार करोड़ रूपये वार्षिक है, जबकि सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन (Salaries and pensions of employees)पर ही सालाना 27 हजार करोड़ रुपये व्यय होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आने वाले समय के लिए हिमाचल प्रदेश की दिशा तय करनी होगी, इसीलिए हम हिमाचल प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि प्रदेश के लोगों का भविष्य सुखमय हो। उन्होंने कहा कि इसमें सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यकता है। पिछले दो वर्षों से हमारी सरकार कड़ी मेहनत कर अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने में सफल रही है, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है।
50 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई
सीएम ने हिप्पा की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुशासन कांग्रेस सरकार का मूल मंत्र है और इसके लिए अधिकारियों को बेहतर और तकनीक आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हिप्पा की विशेष भूमिका है। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, एपीएमसी शिमला किन्नौर के अध्यक्ष देवानंद वर्मा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, निदेशक हिप्पा रूपाली ठाकुर, डीसी अनुपम कश्यप, परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group