-
Advertisement
नादौन के कार्यक्रमों को बीच में छोड़ सीएम सुक्खू ने भरी शिमला की उड़ान, जाने क्यों
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) का सोमवार को पूरा दिन अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में रहने का कार्यक्रम था। दोपहर बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) में लोगों की समस्याएं सुननी थी। वहीं जो लोग पिछले दो दिन में उनसे नहीं मिल पाए थे, उन्हें भी आज बुलाया गया था। लेकिन इससे पहले ही सीएम सुक्खू ने शिमला की उड़ान भर ली। बताया जा रहा है कि सीएम सुक्खू को शिमला में वर्ल्ड बैंक की जरूरी मीटिंग में शामिल होने के लिए शिमला जाना पड़ा। सीएम नादौन (Nadaun) से दोपहर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला के रवाना हुए।
यह भी पढ़ें: Video:सुन लो कौन-कौन बन रहा है मंत्री-सीएम सुक्खू ने कर दिया स्पष्ट
हालंाकि यह भी सूचना मिली है कि सीएम सुक्खू शिमला में वर्ल्ड बैंक की मीटिंग (World Bank Meeting) खत्म करने के बाद शाम तक वापस नादौन लौट आएंगे। मंगलवार को उनका पहले ऊना का दौरा है। उसके बाद ऊना में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह दिल्ली जाएंगे। इससे पहले आज सीएम ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। उसके बाद जैसे ही नादौन के रेस्ट हाउस पहुंचे। कुछ लोगों से मिले और अचानक ही उनका प्रोग्राम शिमला जाने का बन गया। ऐसे में वह अपने पैतृक गांव भी नहीं जा सके। बताया जा रहा है कि सीएम सुक्खू आज शाम को अपने पैतृक गांव जा सकते हैं। जहां वह अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिजनों से मुलाकात करेंगे।