-
Advertisement
सुजानपुर के ऊटपुर और कक्कड़ इलाके को आपदाग्रस्त घोषित करने के आदेश
हमीरपुर। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने मंगलवार को हमीरपुर जिले के सुजानपुर (Sujanpur Himachal Pradesh) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली।
सीएम ने ऊटपुर और कक्कड़ सहित अन्य स्थानों पर हुई भारी तबाही के दृष्टिगत जिला प्रशासन को इन्हें आपदाग्रस्त क्षेत्र (Disaster Prone Area) घोषित करने आदेश दिए है।
सीएम ने प्रभावित परिवारों से बात कर उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित होने के बाद यहां रहने वाले प्रभावित परिवारों को इस विशेष पैकेज (Special Package) के हिसाब से राहत राशि दी जाएगी। सीएम ने सुजानपुर में सचूही, बजाहड़ और जोल पलाही सहित अन्य क्षेत्रों में भी आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और संबंधित विभागों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े:चिट्टे और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर काम करेगी स्पेशल कमांडो फोर्सः सीएम सुक्खू