-
Advertisement
CM Sukhu ने धर्मशाला पहुंचते ही नकारा शीतकालीन प्रवास शब्द-बोले, Kangra के विकास का है प्रवास-Video
CM Sukhu : धर्मशाला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) आज से कांगड़ा प्रवास के तहत धर्मशाला पहुंचे हुए हैं। धर्मशाला पहुंचते ही सीएम सुक्खू ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि शीतकालीन प्रवास ( Winter Move)नाम तो आपने दिया है, कांगड़ा के विकास का प्रवास कहा जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि हम हर क्षेत्र में जाते हैं,इस नाते यहां 10 से 12 दिन का कार्यक्रम हो उसे प्रवास का नाम दे दिया जाता है। हमारा मानना है कि विकास व प्रशासनिक गति को तेज करने के लिए इस तरह के प्रवास सभी जिलों के लिए जरूरी हैं।
धर्मशाला शहर की पहली सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला में स्थापित की गई पहली 750 किलोवाट की सौर ऊर्जा परियोजना (Solar Energy Project) का उद्घाटन किया। 8,500 वर्ग मीटर भूमि पर 4.74 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना से प्रतिदिन लगभग 2,000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिससे हर महीने 2.80 लाख रुपये की आय होगी। इस परियोजना का निर्माण कार्य अक्तूबर, 2023 में शुरू किया गया था और नवम्बर, 2024 में पूरा हुआ। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (Himachal Pradesh State Electricity Board Limited)ने इस परियोजना से उत्पादित बिजली खरीदने के लिए समझौता किया है। इस परियोजना में 1,364 सौर पैनल शामिल हैं, जो बिजली और अग्नि सुरक्षा सहित व्यापक सुरक्षा उपायों से सुसज्जित हैं और विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अर्थिंग और बॉन्डिंग सिस्टम भी है।
हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा ( Green Energy) को बढ़ावा दे रही है और सौर ऊर्जा का दोहन करने के लिए एक व्यापक रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 72 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाली सात सौर ऊर्जा परियोजनाएं जल्द ही आवंटित कर दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त, 325 मेगावाट क्षमता वाली आठ परियोजनाओं के लिए सर्वेक्षण और अध्ययन कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार 200 किलोवाट के ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्लांट लगाकर 200 पंचायतों को ‘ग्रीन पंचायत’ के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।