-
Advertisement
गारंटी थी 4 इंग्लिश मीडियम स्कूल की, हम पहली से अंग्रेजी शुरू करवाएंगे: सुक्खू
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि सरकार ने सातवीं गारंटी (Seventh Guarantee) के रूप में लोगों को हर विधानसभा क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम के 4 स्कूल खोलने का ऐलान किया था। लेकिन सरकार ने उससे भी आगे कदम बढ़ाते हुए पहली कक्षा से अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया है। यह अगले शिक्षण सत्र (Next Academic Session) से शुरू हो जाएगा। सुक्खू रविवार को संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर यहां कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब थे। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल समेत कई हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सुक्खू ने संविधान दिवस पर राजकीय कार्यक्रम आयोजित करने का भी ऐलान किया।
पिछली सरकार ने शिक्षा का बेड़ा गर्क किया
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य की पिछली बीजेपी सरकार (Previous BJP Govt) ने शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया था। हालत यहां तक पहुंची कि शिक्षा के स्तर में हिमाचल की रैंकिंग 18 से 20वें स्थान पर पहुंच गई। पांचवी कक्षा के बच्चे तीसरी कक्षा का सिलेबस (Syllabus) नहीं पढ़ पा रहे हैं। पिछली बीजेपी सरकार ने तो 900 संस्थान खोल दिए थे, लेकिन टीचरों की भर्ती करने के लिए पैसा नहीं था।
यह भी पढ़े:लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाना चाहती है सरकार, पोर्टमोर में बोले सुक्खू
बाबा साहेब के योगदान को किया याद
सीएम सुक्खू ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जिस लोकतंत्र (Democracy) का सपना देखा था, वह आज के दिन साकार हुआ। इस योगदान के लिए हम सभी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन करते हैं।
विधायकों को वोटिंग का हक कानूनी
नगर निगम चुनाव में विधायकों को मत का अधिकार (Voting Rights For MLA) देने के मामले में सीएम ने कहा कि नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में विधायकों के वोटिंग राइट्स का प्रावधान कानून में पहले से ही मौजूद है। उन्होंने कहा कि यह विधायकों पर निर्भर करता है कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें या ना करें, परंतु उनके पास यह अधिकार पहले से ही दिया गया है।