-
Advertisement
CM Sukhu बोले, छह हजार JBT-टीजीटी व PGT की भर्ती जल्द, 700 पद Staff Nurses के भी भरेंगे
CM Sukhu : कांगड़ा। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए पांच साल में 20 हजार नौकरियां ( Jobs) निकाली। उनमें से आधी भर्तियां सुप्रीम कोर्ट और बाकी हाईकोर्ट (High Court)में फंसी रही। लेकिन कांग्रेस (Congress) ने सत्ता में आते ही इन मामलों को सेटल किया और युवाओं को चरणबद्ध तरीके से नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि छह हजार जेबीटी-टीजीटी व पीजीटी (JBT-TGT and PGT) की भर्ती जल्द की जाएगी। इसके साथ ही सरकार 700 पद स्टाफ नर्स के भी भरने जा रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2 साल में 31 हजार नौकरियां निकाली। उन्होंने कहा, 6000 हजार जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर), टीजीटी (ट्रेंनड ग्रेजुएट टीचर), पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) और 1200 पुलिस कॉस्टेबल की भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा, प्रत्येक मेडिकल कालेज में हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए 700 पद स्टाफ नर्स के निकालने जा रहे है।
जलोड़ी खड्ड पर नया पुल बनाने की भी घोषणा
सीएम सुक्खू ने मटौर कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने के साथ क्षेत्र में पानी और बिजली की योजनाओं को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में जल्द ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने जलोड़ी खड्ड पर नया पुल बनाने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि हमारे अथक प्रयासों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है, इसलिए राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है। दूध के खरीद मूल्य में 15 रुपए की बढ़ौतरी की। पहली बार गोबर आधारित खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहली बार प्राकृतिक खेती से उत्पन्न 4000 मीट्रिक टन मक्की 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा गया और अगले सीजन से गेहूं को 40 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के ढगवार में डेढ़ लाख लीटर क्षमता का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे तीन लाख किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘गुड गवर्नेंस के लिए गुड गवर्नमेंट का होना जरूरी है।’’
रविंद्र चौधरी