-
Advertisement
सुक्खू बोलेः भंग एचपीएसएससी परीक्षाओं के लंबित परिणाम घोषित करने के प्रयास जारी
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) हमीरपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लंबित परिणामों (Pending Results of Examinations) को शीघ्र घोषित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजिलेंस (Vigilance) की जांच के दायरे में नहीं आने वाली परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे।सीएम सुक्खू ने कहा कि भंग किए गए एचपीएसएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं के रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) को स्थानांतरित किए जा रहे हैं।
विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रशासन की कार्यप्रणाली और संस्थानों के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है और मेधावी और योग्य विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संचालित कर रही है। इसके विपरीत पिछली बीजेपी सरकार द्वारा एचपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक किए जा रहे थे।
यह भी पढ़े:डोडरा-क्वार तथा कोटखाई-हाटकोटी में सुरंगों के निर्माण के लिए होगा सर्वेक्षणः सीएम सुक्खू