-
Advertisement
CM Sukhu: अबकी बार बजट में कृषि आधारित उद्योगों पर रहेगा सरकार का फोकस
संजू/शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि अबकी बार बजट (Budget) में कृषि आधारित उद्योगों पर सरकार का फोकस (Focus) रहेगा। वर्तमान सरकार ने 40 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा बजट लाया, जिसमें आने वाले हिमाचल की दिशा तय होगी। सरकार की ओर से पहले बजट में प्रदेश के पर्यावरण, जलवायु और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बजट का प्रावधान किया गया। सीएम ने कहा कि सरकार ने प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया। केलांग तक जाने वाले नेशनल हाईवे में ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। प्रदेश की 90 फ़ीसदी आबादी गांव में रहती है। सरकार का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करना है।
कृषि की तरफ किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया
शिमला में आयोजित नाबार्ड के क्रेडिट सेमिनार के दौरान सीएम ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को मजबूत करने की दिशा में हिमाचल प्रदेश सरकार कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देगी। सीएम ने कहा कि कृषि एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी तरफ किसी भी सरकार ने प्रदेश में ध्यान नहीं दिया है। वर्तमान सरकार लोगों को स्वरोजगार देने की दिशा में कृषि और डेयरी उद्योगों को बढ़ावा देगी जिसमें नाबार्ड का भी सहयोग लिया जाएगा।
बागवानों और किसानों को बड़ी राहत
वहीं, लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊपरी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। ऐसे में सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आधिकारियों को बर्फबारी से निपटने के आदेश दे दिए हैं। लंबे अरसे से बागवान और किसान बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे अब जाकर बागवानों और किसानों को बड़ी राहत मिली है।