-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने डोडरा-क्वार से घायलों को एयरलिफ्ट करने भेजा हेलीकॉप्टर, पहुंचाए IGMC
शिमला। हिमाचल प्रदेश की ‘सुख की सरकार‘ मानवीय संवेदनाओं को विशेष अधिमान दे रही है। सीएम सुक्खू (CM Sukhu) राज्य के दुर्गम इलाकों में बीमारों को तुरंत इलाज की सुविधा देने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेजते रहे हैं। इस बार भी सीएम सुक्खू ने शिमला जिला के दूर दराज डोडरा क्वार इलाके से दो घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा और मरीजों को एयरलिफ्ट (Airlift Patients) कर आईजीएमसी पहुंचाया। दोनों का आईजीएमसी (IGMC) का इलाज चल रहा है।
सीएम सुक्खू के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आईजीएमसी पहुंचाए घायल
बुधवार को सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिमला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा-क्वार (Dodra-Kwar) में 58 वर्षीय प्रेम लाल और 40 वर्षीय अजीत कुमार एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सा की आवश्यकता है। सीएम सुक्खू ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए कि दोनों व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर तत्काल आईजीएमसी शिमला लाकर समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को डोडरा-क्वार से एयरलिफ्ट किया।
अनाडेल हेलीपैड शिमला में विशेष पैरा-मैडिक्स और एंबुलेंस करवाए तैनात
घायलों की चिकित्सीय देखभाल के लिए अनाडेल हेलीपैड शिमला (Annandale Helipad Shimla) में विशेष पैरा-मैडिक्स और एंबुलेंस तैनात की गईं। आईजीएमसी शिमला में दोनों ही घायलों का उपचार किया जा रहा है। एक घायल व्यक्ति की शल्य चिकित्सा की जा चुकी है और दूसरे घायल व्यक्ति की शल्य चिकित्सा शुक्रवार को की जाएगी। आईजीएमसी के चिकित्सा विशेषज्ञों ने दोनों ही मरीजों को विशेष चिकित्सा सहायता प्रदान की। बता दें कि सीएम सुक्खू के निर्देशों पर इससे पहले भी कई बार प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट कर उन्हें विशेषज्ञ सुविधाओं से युक्त अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है।