-
Advertisement
दुबई में काम आया सीएम सुक्खू का नादौन कनेक्शन, तस्वीरों में देखें
दुबई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)की दुबई यात्रा में नादौन कनेक्शन काम आया है। दुबई के एमीरेट्स हिल्स में नादौन के रहने वाले अजय सेठी के आवास पर सीएम सुक्खू ने संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के निवेशकों से मुलाकात की। ये 140 निवेशक आतिथ्य उद्योग, होटल, सेब के आयात और कृषि तथा हरित ऊर्जा और पनबिजली क्षेत्र में रुचि रखते हैं। सेठी का कहना है कि सीएम सुक्खू के अपने आवास पर आमंत्रित करना सम्मान की बात थी और यह हमारे परिवार के लिए एक भावनात्मक क्षण था क्योंकि हम दोनों एक ही शहर से हैं। सेठी ने सीएम सुक्खू को महान क्रिकेटर कपिल देव और उनकी सिख गुरुद्वारों पर लिखी एक किताब भी भेंट की।
हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में दिखाई दिलचस्पी
उद्योगपति नीलेश जैन ने सीएम से ग्रीन एनर्जी और हाइड्रो पावर में निवेश पर चर्चा की। 50 होटलों का मालिक रामी समूह हिमाचल प्रदेश में लॉजिस्टिक में निवेश का इच्छुक दिखा। उसे राज्य में हॉस्पिटेलिटी उद्योग(Hospitality industry) खोलने में भी दिलचस्पी है।
चैनल 2 कंपनी के अध्यक्ष अजय सेठी हिमाचल प्रदेश में मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री को प्रमोट करने के इच्छुक नजर आए। वे राज्य में फिल्म की शूटिंग उन अनछुए लोकेशंस(Untouched location) में करना चाहते हैं, जहां अभी तक कोई नहीं पहुंचा। हिमाचल में ऐसे लोकेशंस की भरमार है और इन जगहों पर अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग ढांचागत सुधारों में निवेश को ना केवल बढ़ावा देगी, बल्कि सरकार के खजाने में भी वृद्धि करेगी।