-
Advertisement
मणिकर्ण घटना पर बोले सीएम सुक्खू- ये मामला धार्मिक या राजनीतिक नहीं, स्थिति शांतिपूर्ण है
शिमला। जिला कुल्लू के मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटकों की गुंडागर्दी को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मणिकर्ण में स्थिति शांतिपूर्ण है। पंजाब के लोगों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर है। कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा ये मामला धार्मिक व राजनीतिक नहीं है। कुछ युवा साथी आपस में भिड़े और उसके बाद सोशल मीडिया में कुछ चीजें वायरल हुई और माहौल तनावपूर्ण बन गया। सीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। पंजाब एवं हिमाचल का आपसी भाईचारा है इसलिए सरकार पंजाब के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है।
डीजीपी संजय कुंडू ने पंजाब सरकार से की बात
हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने इस बारे में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से बात की। सात ही उन्होंने पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार जंजुआ को भी जानकारी है। डीजीपी कुंडू का कहना है कि देवभूमि में इस तरह की हुड़दंगबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन शर्मा और एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा मौके पर जाकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।
Manikaran, Kullu incident.
DGP H.P Sanjay Kundu has spoken to Punjab Chief Secretary Shri Vijay Kumar Janjua and Himachal Pradesh Chief Secreatry Shri Prabodh Saxena.
DIG Central Range Shri Madhusudhan Sharma and S.P Kullu Sakshi Verma are at the spot. pic.twitter.com/HIs38HkgGv
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) March 6, 2023
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि मणिकर्ण साहिब में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया है। ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि-हिमाचल के डीजीपी से बात की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
The situation is totally peaceful in Manikaran Sahib and I urge people to maintain peace & harmony
I have spoken to DGP @himachalpolice & @PunjabPoliceInd are working together to maintain Law & Order
Request citizens not to panic or spread fake news or hate speech (1/2)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 6, 2023
पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने गरामौडा में लगाया जाम
मणिकर्ण में हुए घटना के विरोध में पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने चंडीगढ़-मनाली पर हिमाचल के प्रवेश द्वार गरामौडा में जाम लगा दिया। मणिकर्ण जाने वाले श्रद्धालुओं ने का कहना था कि उनको बेवजह तंग किया जा रहा है। उनको मंडी से पुलिस द्वारा वापस भेजा जा रहा है इसलिए उन्हें मणिकर्ण गुरुद्वारा में माथा टेकने जाने दिया जाए। कभी धार्मिक झंडों को लेकर तो कभी मोटरसाईकिल पटाखों के नाम पर उन्हें तंग किया जाता है इसलिए धार्मिक यात्रा के दौरान उन्हें तंग ना किया जाए ।
इस दौरान इन श्रद्धालुओं ने वाहनों को भी आगे जाने नहीं दिया और दोनों तरफ जाम लग गया। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धांलुओं को समझाया। बाद में डीएसपी नयनादेवी विक्रांत ने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया तब कहीं जाकर उन्होंने डेढ़ घंटे बाद जाम को खोला।
मंडी पुलिस ने की ये अपील
मंडी पुलिस ने भी पर्य़टकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और वाहन से संबंधित कागजों को अपने पास रखे। सड़क पर लेन अनुशासन से चले, दूसरे यात्रियों का सहयोग करें। किसी तरह कि अफवाहों में नां आएं।
#Appeal @himachalpolice @thespeakingtree pic.twitter.com/gAdxuIJZz1
— Mandi Police (@MandiPolice) March 6, 2023