-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने ओपीएस व कैबिनेट विस्तार को लेकर क्या कुछ कहा पढ़े
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार ओपीएस लागू करने जा रही है, पहली कैबिनेट में इस लागू किया जाएगा। इसके लेकर आज भी बैठक बुलाई है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि सात दिन के क्वारंटाइन के बाद आज वो वापस शिमला पहुंच रहे हैं। हम अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को जिन्होंने विकास की गाथा लिखी है, उनके लिए इस लागू करने जा रहे हैं। इसके अलावा कैबिनेट विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि पहले हिमाचल जाकर उसपर चर्चा करेंगे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र होना है और उसके बाद कैबिनेट पर चर्चा की जाएगी।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की स्मृति स्थल (एक सफदरजंग रोड न्यू दिल्ली) पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। pic.twitter.com/mqZSBP4R7w— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 25, 2022
सुक्खू ने शिमला लौटने से पहले रविवार को नई दिल्ली में पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कोरोना से उबरने के बाद सीएम सीधे इंदिरा गांधी के स्मृति स्थल गए। वहां पर उन्होंने उस जगह पुष्पांजलि अर्पित की, जहां दो हत्यारों ने इंदिरा गांधी की गोलियां मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी स्मृति स्थल पर सीएम कुछ देर के लिए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी का देश को मजबूत करने में किये गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। सुक्खू ने कहा कि इंदिरा गांधी को उनके विराट व्यक्तित्व और जन-जन के हित में लिए गए निर्णयों के लिए सदैव स्मरण रखा जायेगा। हिमाचल को देश के मानचित्र पर एक राज्य के रूप में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने ही स्थापित किया। उनके इस निर्णय से हिमाचल के विकास को उचित दिशा प्राप्त हुई। हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करने और प्रदेशवासियों की चिर लंबित मांग को पूर्ण करने के लिए हिमाचलवासी सदैव उन्हे याद रखेंगे।
उन्होंने इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्मृति संग्रहालय में इंदिरा गांधी व राजीव गांधी एवं उनके परिजनों से संबंधित प्रदर्शित वस्तुओं, छायाचित्रों इत्यादि में गहरी रुचि दिखाई और इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।इस दौरान विधायक अनिरुद्ध सिंह, आरएस बाली, कुलदीप पठानिया व सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group